- मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के ग्राम मालगांव में छुई खदान के धसकने से छह ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। श्री बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।