Friday, August 22, 2025

मुख्यमंत्री को चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने का मिला न्योता…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री को अध्यक्ष श्री केशव नायकराम चंद्राकर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन चंद्रनाहूँ परिसर पारागांव (आरंग) में आयोजित होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज को वार्षिक अधिवेशन के आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, छत्तीसगढ़ चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज से श्री हुलास चंद्राकर, श्री हिम्मत चंद्राकर, श्री राजेन्द्र चंद्राकर, श्री वतन अंगनाथ चंद्राकर, श्री कमलेश चंद्राकर, श्री महेंद्र चंद्राकर, श्री केशव चंद्राकर सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ के धान ने आकर्षित किया उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों को

                          इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं डेनाऊ इंस्टीट्यूट ऑफ...

                          Related Articles

                          Popular Categories