- सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निराकृत करने के दिये निर्देश
- दूरस्थ क्षेत्र के आवेदकों ने एक-एक कर कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
कोण्डागांव: कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल के दौरान जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आये आमजनों से बारी-बारी से रूबरु होकर उनकी समस्याओं, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये सभी आवेदकों की समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
आज जन चौपाल में जिले के नगरीय ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों सहित दूरस्थ क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये। जन चौपाल में आये लोगों ने एक-एक कर अपनी समस्या व मांग रखी। जन चौपाल में सड़क व बिजली की मांग, प्रधानमंत्री आवास, मजदूरी भुगतान, वेतन एरियर्स भुगतान, हैंडपंप स्थापित करने सहित अन्य मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन लोगों ने प्रस्तुत किये। जिसके निराकरण के निर्देश कलेक्टर श्री सोनी ने विभागीय अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव श्री आरके जांगड़े सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद रहे।