Tuesday, December 30, 2025

              कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं…

              बालोद: कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान श्री शर्मा ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज विकासखण्ड डौंडीलोहारा के ग्राम कामता की श्रीमती सावित्री ने पशु शेड निर्माण बनवाने, ग्राम बरही के श्री गांधू राम रावटे ने वनाधिकार पट्टा दिलाने, विकासखंड डौंडी के ग्राम सुरडोंगर की कविता निषाद ने रोजगार करने हेतु लोन दिलाने, विकासखंड गुंडरदेही ग्राम मटिया के श्री थानेश्वर साहू ने शीतला तालाब में विद्युत पोल लगवाने, दल्ली राजहरा वार्ड 15 के पार्षद श्री यंगेश देवांगन ने गली में पाईपलाईन विस्तारीकरण कराने, विकासखंड बालोद के ग्राम सिवनी के श्री लोचन लाल भास्कर ने फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम हड़गहन की श्रीमती निर्मला बाई ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने सहित अन्य लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के आमजनों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              Related Articles

                              Popular Categories