Thursday, September 18, 2025

लव मैरिज करने वाले कपल ने बताया जान का खतरा… थाने पहुंचकर युवती बोली- मर्जी से की शादी, पेरेंट्स बोले- बहलाकर भगा ले गया प्रेमी

BILASPUR: बिलासपुर में भागकर शादी करने वाले युवक-युवती ने सिविल लाइन थाने में जाकर अपना बयान दर्ज कराया है। तालापारा की रहने वाली सानिया(23) बीते दो जुलाई को अपने घरवालों को बिना बताए गायब हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद जब वो नहीं मिली तो परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि “मैं अपनी मर्जी से घर से भागकर प्रेमी के साथ गई थी। हम दोनों ने रायपुर में शादी कर ली है, अब मैं अपने पति (प्रेमी) के साथ रहना चाहती हूं। हम ज्यादा दिन छिपकर इधर-उधर भटक कर रह नहीं सकते। इसलिए बयान दर्ज कराकर साथ रहना चाहते हैं। अफसर मेरी बातों को सुन नहीं रहे हैं। मेरी जान को खतरा है। कुछ भी होगा तो इसके लिए घरवाले और अधिकारी जिम्मेदार होंगे। मुझे जबरदस्ती अलग रखा जा रहा है और मैं किसी भी स्थिति में अलग नहीं रहना चाहती। एक ही समुदाय के युवक-युवती की प्रेम कहानी का यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

कलेक्ट्रेट में जुटी दोनों पक्षों की भीड़, सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस।

कलेक्ट्रेट में जुटी दोनों पक्षों की भीड़, सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस।

परिजनों ने बहलाकर भगाने का लगाया आरोप
जब परिजनों को पता चला कि उसकी बेटी उनके ही समुदाय के मसानगंज निवासी सोहेल खान के साथ भाग गई है, तब उन्होंने सोहेल पर अपनी बेटी को बहलाकर भगाने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सोहेल प्राइवेट जॉब करता है और सानिया से पहले उसकी दोस्ती हुई। फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगे।

सिटी मजिस्ट्रेट से कराया बयान, नारी निकेतन भेजने का दिया आदेश
गुरुवार को सोहेल और सानिया सिविल लाइन थाने पहुंचे। सानिया ने बताया कि वह बालिग हो गई है और अपनी मर्जी से सोहेल के साथ गई थी। दो जुलाई को उसने सोहेल से शादी कर ली है। अब दोनों साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी उनका बयान दर्ज कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के पास लेकर गए, जहां युवती के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद युवती को तीन दिन के लिए नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया।

नारी निकेतन नहीं जाने के लिए जमीन पर बैठ गई युवती।

नारी निकेतन नहीं जाने के लिए जमीन पर बैठ गई युवती।

प्रेमी के साथ जाने अड़ गई युवती- बोली मेरी जान को खतरा
सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद युवती भड़क गई। उसने नारी निकेतन जाने से मना कर दिया। साथ ही कहने लगी कि मेरी जान को खतरा है। वह अपना बयान दर्ज कराने और नारी निकेतन नहीं जाने की जिद पर अड़ी रही। युवती कहने लगी कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी अधिकारियों और उनके परिजन की होगी। उसकी बातों को सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना आदेश पलटना पड़ा। आखिरकार, युवती का बयान दर्ज कर उसे सोहेल के साथ भेज दिया गया।

कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों की जुटी रही भीड़
कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल रहा। युवती ने सबके सामने कहा कि उसने भागकर रायपुर में शादी कर ली है, लेकिन उसे अभी भी परिवार और रिश्तेदारों से जान का खतरा बना हुआ है। उसने कहा कि हम ज्यादा दिन छिप कर नहीं रह सकते, इसलिए बयान दर्ज कराने के लिए आए हैं। युवती ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories