Tuesday, December 30, 2025

              सूखे तालाब में मिली थी लाश, प्रेमी निकला कातिल… लड़के के साथ घूमते देख प्रेमिका का गला घोंटा, 700 मीटर दूर दफनाया शव

              अंबिकापुर: पुलिस ने सूखे तालाब में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। आरोपी ने वारदात वाले दिन युवती को दूसरे युवक के साथ घूमते देख लिया था जिसके बाद उसने युवती के ही स्कॉर्फ से उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला दरिमा थाना इलाके का है।

              जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाने के गांव भालूकछार में गुरुवार को युवती की लाश सूखे तालाब में मिली थी। मृतिका सुरेखा बखला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा की रहने वाली थी। जिसकी शिनाख्त हाथ में बने टैटू के आधार पर हुई थी।

              लोगों को शव दिखने के बाद उसे सूखे तालाब से निकाला गया।

              लोगों को शव दिखने के बाद उसे सूखे तालाब से निकाला गया।

              चरित्र शंका के चलते कर दी हत्या
              शिनाख्ती के बाद पुलिस को पता चला कि मृतका का प्रेम संबंध भालूकछार निवासी युवक बुन्देश्वर राम से था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रविवार की रात को युवती को मिलने के लिए उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में बुलाया था। वहीं पर दूसरे लड़कों से संबंध रखने की बात को लेकर विवाद हो गया था।

              गांव के सूखे तालाब में दफनाया
              विवाद के बाद आरोपी प्रेमी ने युवती के ही स्कॉर्फ से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पहले तो आरोपी बुंदेश्वर इसे आत्महत्या का रूप देना चाहता था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। जिसके बाद उसने शव को 700 मीटर दूर कंधे पर टांगकर सूखे तालाब लाकर दफना दिया।

              आत्महत्या का रूप देना चाह रहा था आरोपी
              बुन्देश्वर युवती को गला घोंटकर हत्या करने के बाद पहले तो आरोपी उसे आत्महत्या का रूप देना चाह रहा था, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद वह शव को कंधे पर लादकर तालाब में ले गया और वहां गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। घटना के 4 दिन बाद गुरुवार को जब गांव वालों ने तालाब में लाश देखी तो मामले का खुलासा हुआ।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              Related Articles

                              Popular Categories