रायगढ़: खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। धरमजयगढ़ के बोरो गांव में हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुक्रवार दोपहर सिंगल साय बैगा नामक ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर जुताई के लिए खेत में गया। बारिश के कारण दलदल था, ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने के लिए स्पीड बढ़ाई तो चक्का फिसला और ट्रैक्टर वहीं पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।
