Saturday, September 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: हेडमास्टर जी हमारा हाथ जबरदस्ती पकड़ते हैं.. छात्राएं पहुंचीं थाने, कहा-...

CG: हेडमास्टर जी हमारा हाथ जबरदस्ती पकड़ते हैं.. छात्राएं पहुंचीं थाने, कहा- सर शरीर को गंदी नीयत से छूते हैं, अश्लील बातें करते हैं; गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: जिले के पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला के हेडमास्टर मनोज पाटले (34 वर्ष) को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को छात्राएं हेडमास्टर की शिकायत लेकर मुलमुला थाने पहुंच गई थीं।

छात्राओं का आरोप है कि हेडमास्टर मनोज पाटले उनके साथ गंदी हरकत करता है, अश्लील बातें करता है, उनके हाथ को पकड़ लेता था और शरीर के हिस्सों को गंदी नीयत से छूता है। उन्होंने कहा कि वे उसकी हरकतों से परेशान हो गई हैं। कई बार मना करने पर भी हेडमास्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। छात्राओं ने कहा कि उन्हें हेडमास्टर फेल करने की धमकी भी देता था, इस कारण वे अपने घरवालों से भी उसकी शिकायत नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर चला गया है और अब वे बर्दाश्त नहीं करेंगी।

आरोपी हेडमास्टर मनोज पाटले।

आरोपी हेडमास्टर मनोज पाटले।

छात्राओं की शिकायत को गंभीरता लेते हुए आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बसबसपुर थाना कवर्धा का रहने वाला है, जो बिलासपुर में किराए के मकान में रहता है और वहां से रोज मुलमुला आना-जाना करता है। पुलिस स्कूली छात्राओं को लगातार गुड टच बैड टच को लेकर जागरूक कर रही है, जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। बच्चियों में अपनी बात खुलकर रखने की हिम्मत आ रही है और वे अपने अधिकारों और कानून को लेकर जागरूक हो रही हैं।

पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को किया गिरफ्तार।

जांजगीर में 8 महीने पहले भी एक टीचर ने की थी गंदी हरकत

जाजंगीर-चांपा जिले के झरप गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले एक शिक्षक को 8 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था। छात्राओं का आरोप था कि टीचर राघवेंद्र तिवारी उन पर बुरी नजर रखता है। गलत ढंग से छूता है। कई बार सीने और अन्य जगह हाथ लगाता है। छात्राएं परेशान हो गईं, तो उन्होंने इसकी जानकारी 28 मार्च को स्कूल के प्रधान पाठक को दी थी। उन्होंने मास्टर को समझाया, लेकिन वो फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस पर परिजन स्कूल पहुंच गए थे और जमकर हंगामा किया था। हसौद थाना पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया था। झरप गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आरोपी राघवेंद्र तिवारी सहायक अध्यापक के रूप में पदस्थ था। 

सरगुजा में भी स्कूल में गंदी हरकत करता था टीचर

4 महीने पहले सरगुजा से भी खबर आई थी कि टीचर उन्हें स्कूल में छेड़ता है, उनके हाथ को जबरदस्ती पकड़ता है। गंदे तरीके से टच करता है। अब छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर नर्मदा प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। पूरा मामला जिले के परसा हायर सेकेंडरी स्कूल का था।

छेड़छाड़ के मामले में प्रिंसिपल भी हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले कांकेर जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था। उस दौरान एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। जिसकी शिकायत भी पुलिस से हुई थी। मामले में जांच के बाद शिकायत सही पाई गई थी। आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया था। महासमुंद में भी आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम के एक टीचर को गिरफ्तार किया गया था। छात्राओं के परिजनों ने टीचर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

कोंडागांव में हेड मास्टर ने छात्रा से की थी गंदी हरकत

कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के हेड मास्टर ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। मामले की शिकायत के बाद आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मामला 27 नवंबर का है, जब जिले के मर्दापाल इलाके में स्थित एक स्कूल के हेड मास्टर हन्नु राम बघेल (53 वर्ष) ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।

प्रदेश में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं..यहां पढ़िए खबरें

4 महीने पहले बालोद थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां स्थित एक सरकारी स्कूल में मास्टर जी लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे, उनसे अश्लील बातें करते, अकेले में कमर पर हाथ फेरते थे। छात्राएं विरोध करती तो टीचर कहता था कि ये तो गुरु दक्षिणा है। जब स्कूल की ही 8वीं क्लास की एक छात्रा के मोबाइल पर कॉल कर वो अश्लील बातें करने लगा, तो मामले का खुलासा हुआ था। इसके बाद छात्रा अपनी मां को लेकर थाने पहुंच गई थी। खास बात यह है कि टीचर स्पोर्ट्स में स्कूल को कई गोल्ड भी दिला चुका था।

बालोद क्षेत्र के एक गांव में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मरार पारा निवासी 47 साल का दीपक सोनी स्पोर्ट्स टीचर था। वह मैथ्स भी पढ़ाता था। गुरुर नगर में खो-खो का खेल होने वाला था। इसके लिए 8वीं की एक छात्रा ने अपनी मां के मोबाइल से टीचर दीपक सोनी को कॉल किया था। बात करने के दौरान छात्रा का चेहरा देख मां को शक हुआ, तो उन्होंने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर दिया था। इसके बाद टीचर की बातें सुनते ही उनके होश उड़ गए थे। टीचर छात्रा से अश्लील बातें कर रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular