Friday, February 14, 2025
Homeधमतरीहत्यारी मां ने 7 दिन के मासूम का किया कत्ल, सजा से...

हत्यारी मां ने 7 दिन के मासूम का किया कत्ल, सजा से बचने गढ़ी झूठी कहानी, ऐसे खुला नवजात के मौत का राज…

धमतरी. जिले के बगौद गांव में नवजात की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने नवजात की हत्या के आरोप में मां को गिरफ्तार कर लिया है. कातिल मां के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, बीते मंगलवार को दिनेश्वरी बंजारे नाम की महिला का 7 दिन के बच्चे की लाश गांव के बाहर लावारिस हालात में मिली. पूछताछ में दिनेश्वरी ने पुलिस को बताया था कि, रात में जब वो शौच के लिए गई थी. तभी कमरे के अंंदर पलंग पर सोया उसका बच्चा गायब हो गया. कुरुद थाना पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस ने बताया कि, दिनेश्वरी से पूछताछ की गई तो बताया कि, शारीरिक कमजोरी के कारण दोबारा गर्भवती होने से बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थी. परिवार वालों के दबाव में दूसरी संतान को 20 मार्च को जन्म दिया. दोनो बालकों के पालन पोषण में परेशानी होने के कारण नवजात शिशु को तालाब में फेंककर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी दिनेश्वरी बंजारे को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular