सारंगढ़-बिलाईगढ़: सारंगढ़ में खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की शिनाख्त चंडीपारा के पतिराम राज के रूप में हुई थी। जिसकी 2 लोगों ने विवाद के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक नाबालिग समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला हैं। मामला भटगांव थाना इलाके का है।
भटगांव थाना क्षेत्र के जमगहन में लोगों ने खेत में सड़ी-गली लाश देखी थी। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतक के गर्दन और सिर के पास चोट का निशान है और उसकी हत्या की गई है। जांच में पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या के 2 दिन पहले मृतक के साथ दोनों आरोपियों को जाते देखा गया था।
शराब के नशे में विवाद बना जानलेवा
6 जुलाई की रात मृतक पतिराम शराब के नशे में भटगांव में बने कॉम्प्लेक्स के पास सो रहा था। इसी दौरान नाबालिग आरोपी ने अपने जीजा विक्की सहिस के साथ उसे वहां से हटने के लिए गाली-गलौज की। जिसपर मृतक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दे डाली।
थाने में केस की बात सुनकर दोनों आरोपी घबरा गए और उसे मारने का प्लान बनाया। जीजा-साले ने पतिराम राज को सुनसान रास्ते में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

खेत में मिली सड़ी-गली लाश मिली थी, शरीर पर चोट के भी निशान थे।
मृतक का परिवार में कोई नहीं है
थाना प्रभारी ने खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक नाम पतिराम राज है जो चंडीपारा पमंगढ़ का रहने वाला था। मृतक की 3 पत्नियां थी लेकिन तीनों ने इसे छोड़ दिया था। वहीं 2 बच्चों को भी अनाथालय में छोड़ दिया गया है। मृतक का परिवार में आगे-पीछे कोई नहीं है इसलिए रोजी-रोटी के लिए वह भटगांव इलाके में घूम घूम कर मिस्त्री का काम करता था।
