Wednesday, October 8, 2025

भतीजे ने तलवार से किया चाची पर हमला…. बाल-बाल बची जान, आपसी रंजिश बनी वजह; आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा: जिले के ग्राम पेंड्रीकला में महिला के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कपिल तुरकाने (45 वर्ष) ने आपसी रंजिश में अपनी चाची पर तलवार से जानलेवा हमला किया था। मामला थान खमरिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 29 मई को ग्राम पेंड्रीकला में आपसी रंजिश में भतीजे कपिल तुरकाने ने अपनी चाची भागा बाई (66 वर्ष) पर तलवार से हमला कर दिया। गले पर हमला करने से महिला घायल हो गई, हालांकि समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार 30 मई को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी गिरफ्तार, हमले में इस्तेमाल तलवार को भी जब्त किया गया।

आरोपी गिरफ्तार, हमले में इस्तेमाल तलवार को भी जब्त किया गया।

थान खमरिया प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि चाची-भतीजे में आपसी रंजिश थी। दरअसल आरोपी कपिल की बेटी की शादी जिस परिवार में हुई थी, वो उसे बहुत प्रताड़ित कर रहा था और बार-बार मायके भेज देता था। ऐसे में चाची ने ही अपने भतीजे की बेटी और उसके ससुराल वालों के बीच मध्यस्थता कराई थी, जबकि आरोपी ऐसा नहीं चाहता था। वो नहीं चाहता था कि बेटी ऐसे घर में रहे, जहां उसे प्रताड़ित किया जाता हो। इधर मध्यस्थता के बाद भी आरोपी की बेटी को उसके ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना जारी रखा और उसे मायके में छोड़ दिया।

आरोपी भतीजे कपिल तुरकाने ने आपसी रंजिश में किया चाची पर हमला।

आरोपी भतीजे कपिल तुरकाने ने आपसी रंजिश में किया चाची पर हमला।

इसी बात को लेकर आरोपी अपनी चाची को दोष देता था और अक्सर उनमें विवाद होता रहता था। 29 मई को भी चाची और भतीजे कपिल में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इससे नाराज होकर आरोपी ने धारदार हथियार से चाची के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 324, 307 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हमले में इस्तेमाल तलवार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन में कार्य पूर्णता में रायपुर दूसरे स्थान पर

                                    जिले के 247 गांवों में योजना पूर्ण, पंचायतें कर...

                                    KORBA : शिवनगर रूमगरा वार्ड का भ्रमण कर आयुक्त आमजन की समस्याओं से हुए रूबरू

                                    सड़क, नाली, स्ट्रीट लाईट व साफ-सफाईग कार्यो से जुड़ी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories