Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबासीएम के कार्यक्रम में जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त... टक्कर इतनी तेज की...

सीएम के कार्यक्रम में जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त… टक्कर इतनी तेज की उल्टी दिशा में घूम गई कार, कई लोग गंभीर रूप से घायल

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग अंतर्गत राजनांदगाव जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही लोगों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिकअप के चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने से आ रही वैगनआर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कार उल्टी दिशा में घूम गई और पिकअप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इसमें कई ग्रामीणों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के सिंघोला में मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में दूर दूर से लोग पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में ग्रामीणों से भरी एक पिकअप भी जा रही थी। लगभग 12 बजे के करीब जेवरतला रोड से पिनकापार मार्ग में मुजगहन गांव के पास अचानक पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया। उसकी गाड़ी काफी तेज गति में थी। वो गाडी को संभाल नहीं पाया और सामने से आ रही कार को टक्कर मार दिया।

टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। एयर बैग खुल जाने से किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन उसमें सवार लोगों को काफी चोट आई है। वहीं पिकअप में भी सवार लोगों को काफी चोटें आई हैं। सूचना मिलते 112 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां 2-3 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद डिसचार्ज कर दिया गया।

सड़क में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार

सड़क में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार

डेढ़ बजे कार्यक्रम में पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मई को दोपहर 1.10 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.35 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला पहुंचेंगे। वे ग्राम सिंघोला के मिनी स्टेडियम में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular