Wednesday, December 31, 2025

              प्रधानमंत्री बोले- आतंकवाद के खिलाफ जॉर्डन की सोच भारत जैसी, किंग अब्दुल्ला के साथ द्विपक्षीय बैठक की, हुसैनिया महल में मोदी का भव्य स्वागत हुआ

              नई दिल्ली/अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से हुसैनिया पैलेस (महल) में मुलाकात की है। हुसैनिया पैलेस पहुंचने पर पीएम का औपचारिक स्वागत किया गया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक भी की।

              मोदी ने बैठक में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और जॉर्डन की सोच एक जैसी है। उन्होंने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए किंग अब्दुल्ला का आभार जताया। साथ ही उन्होंने उर्वरक और डिजिटल तकनीक में सहयोग बढ़ाने की बात कही।

              किंग अब्दुल्ला ने पीएम के दौरे के दौरान हुए समझौतों और MoU’s पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इन समझौतों से दोनों देशों के बीच सहयोग और मजबूत होगा और साझेदारी के नए रास्ते खुलेंगे।

              किंग अब्दुल्ला ने कहा कि PM मोदी की यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच दशकों पुरानी दोस्ती, आपसी सम्मान और सार्थक सहयोग को दिखाती है।

              मोदी के जॉर्डन दौरे से जुड़ीं 5 तस्वीरें…

              प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं। वह आज सबसे पहले जॉर्डन पहुंचे हैं। वहां के PM जाफर ने एयरपोर्ट उन्हें रिसीव किया।

              प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं। वह आज सबसे पहले जॉर्डन पहुंचे हैं। वहां के PM जाफर ने एयरपोर्ट उन्हें रिसीव किया।

              PM मोदी का जॉर्डन की राजधानी अम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया।

              PM मोदी का जॉर्डन की राजधानी अम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया।

              PM मोदी के जॉर्डन में सेरेमोनियल वेलकम दिया गया।

              PM मोदी के जॉर्डन में सेरेमोनियल वेलकम दिया गया।

              एयरपोर्ट पर जॉर्डन के PM ने हाथ मिलाकर मोदी का स्वागत किया।

              एयरपोर्ट पर जॉर्डन के PM ने हाथ मिलाकर मोदी का स्वागत किया।

              होटल पहुंचने पर PM ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान वे एक बच्ची से हाथ मिलाते नजर आए।

              होटल पहुंचने पर PM ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान वे एक बच्ची से हाथ मिलाते नजर आए।

              पीएम मोदी ने अम्मान के हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला से मुलाकात की।

              पीएम मोदी ने अम्मान के हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला से मुलाकात की।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories