Saturday, September 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- राहुल गांधी का तीन फरवरी को रायपुर दौरा...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- राहुल गांधी का तीन फरवरी को रायपुर दौरा लगभग तय, करीब 3 घंटे राजधानी में रहेंगे.. 12 बजे पहुंचेंगे, रिंग रोड होकर साइंस कॉलेज जाएंगे; जानिए कैसी रहेगी उस दिन की ट्रैफिक व्यवस्था..

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के तीन फरवरी के रायपुर दौरे का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। लंबे समय के बाद रायपुर आ रहे राहुल गांधी इस दौरे में करीब तीन घंटे तक रायपुर में रहेंगे। इस दौरान वे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करेंगे। राजीव युवा मितान क्लबों को पहली किश्त जारी करेंगे। वे सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भूमिपूजन भी करने वाले हैं।

बताया जा रहा है, राहुल गांधी दोपहर 12 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। हवाई अड्‌डे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। एक काफिले के साथ राहुल गांधी रिंग रोड, डीडी नगर गोल चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां वे शिलान्यास भूमिपूजन के बाद न्याय योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे। भाषण होगा। साइंस कॉलेज में विकास योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी देखेंगे। कुछ मजदूरों के साथ उनके भोजन का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।

इस बीच राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार से मिलने भी जाएंगे। 6 फरवरी को मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की शादी है। ऐसे में बघेल परिवार भी अपने नेता के आशीर्वाद की प्रतीक्षा कर रहा है। राहुल गांधी दोपहर बाद तीन बजे वापस एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे जहां से उन्हें दिल्ली जाना है।

पार्किंग के लिए रायपुर पुलिस ने विशेष व्यवस्था बनाई

  • बलोदा बाजार, महासमुंद-सरायपाली-बसना, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो एवं यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
  • दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से आने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 53 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चैक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो एवं यूनिवर्सिटी गेट के भीतर एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी करेंगे।
  • रायपुर शहर से आने वाली गाड़ियां आश्रम तिराहा होकर निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल एवं आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन खड़ा करना होगा। वहां से पैदल ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन की तैयारियां जोरो पर हैं। पूरे रास्ते की मरम्मत की गई है। दीवारों पर रंग रोगन हो रहा है।

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन की तैयारियां जोरो पर हैं। पूरे रास्ते की मरम्मत की गई है। दीवारों पर रंग रोगन हो रहा है।

अधिकारियों के लिए कॉलेज हॉस्टल में पार्किंग
अधिकारियों ने बताया, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी गाड़ी साइंस कॉलेज परिसर स्थित गोरे हॉस्टल की पार्किंग में खड़ा करना है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहन भी उसी पार्किंग में खड़े होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular