Sunday, August 10, 2025

इजराइल-ईरान के बीच टकराव का दूसरा दिन, इजराइली हमले में पिछले 24 घंटे में 138 ईरानियों की मौत, इनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट; इजराइली रक्षा मंत्री की धमकी- और मिसाइलें दागीं, तो तेहरान जला देंगे

तेहरान/तेल अवीव: इजराइल और ईरान के बीच टकराव दूसरे दिन भी जारी है। पिछले 24 घंटे में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने शुक्रवार रात 10:30 बजे दूसरी बार ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर प्लेन से हमले किए। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए।

इससे पहले ईरान में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे। ईरान ने भी शुक्रवार रात इजराइली हमले के तुरंत बाद पलटवार किया और इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें 6 राजधानी तेल अवीव में गिरीं।

इजराइल में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। 7 जवान सहित 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शनिवार को ईरान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल पर और मिसाइलें दागीं, तो तेहरान जला देंगे।

इजराइल-ईरान संघर्ष की फुटेज…

ईरानी मिसाइल ने इजराइल में रिहाइशी ठिकाने को हिट किया।

ईरानी मिसाइल ने इजराइल में रिहाइशी ठिकाने को हिट किया।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

ईरान ने दावा किया है कि उसकी दर्जनों मिसाइलों ने इजराइली शहरों को नुकसान पहुंचाया है।

ईरान ने दावा किया है कि उसकी दर्जनों मिसाइलों ने इजराइली शहरों को नुकसान पहुंचाया है।

ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के हवाई हमलों को रोकते हुए।

ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के हवाई हमलों को रोकते हुए।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से तबाह हुई इमारत।

इजराइल की राजधानी तेल अवीव में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से तबाह हुई इमारत।

इजराइल और ईरान में 24 घंटे का टकराव, 7 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने 200 फाइटर जेट्स से ईरान के कई ठिकानों पर हमला किया।

2. इजराइल ने इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया।

3. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 6 वैज्ञानिक, 20 मिलिट्री कमांडर मारे गए।

4. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

5. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।

6. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।

7. ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी, कहा- परमाणु समझौता करें वरना बड़ा हमला होगा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img