Monday, August 25, 2025

ट्रक ने मारी टक्कर, सिर के चीथड़े उड़े… होटल से वापस लौट रहा था बुजुर्ग, तभी हुआ हादसा; ड्राइवर ने किया सरेंडर

बालोद: जिले में हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बुजुर्ग के सिर के चीथड़े उड़ गए। सड़क पर खून ही खून फैल गया था। बुजुर्ग होटल से काम करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देवरी थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, भरकापारा निवासी गंगाराम सिंह(65) शनिवार रात को वापस लौट रहा था। वो अभी देवरीबंगला नया बस स्टैंड के पास पहुंचा था। उसी दौरान हादसा हो गया। ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। मगर तब तक देर हो चुकी थी। उधर, ट्रक चालक गाड़ी लेकर सीधे थाने पहुंच गया। वहां जाकर ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि बुजुर्ग किस होटल मेें काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार रात को ही परिजनों को सूचना दे दी गई थी। अब रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : डेयरी उद्यमिता विकास योजना से सुखसागर की जिंदगी में आया बदलाव

                          अनुदान लेकर उन्नत नस्ल की जर्सी एवं साहीवाल गाय...

                          Related Articles

                          Popular Categories