DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटी को टक्कर मार दी। ट्रक चालक इतना रफ्तार में था कि बाइक चालक को अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक का पहिया ऊपर से गुजर जाने से के चलते पिता और बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घसीटने के निशान रोड पर नजर आ रहे हैं।
बाइक में पिता और बेटी दुर्ग से नेहरू नगर की तरफ जा रहे थे। वो लोग जैसे ही वाय शेप ब्रिज के ऊपर चढ़े, पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक CG 08 AV 8797 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क में ही गिर गए।
ट्रक पहले तो पीछे बैठी लड़की के ऊपर से गुजर गया, उसके बाद उसके पिछले पहिए में बाइक व उसका चालक आ गया। उसके बाद भी ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और उसे उसी तरह अपने साथ घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।
जब बाइक फंस जाने से ट्रक आगे नहीं जा सका तो ट्रक चालक उसे वहीं खड़ा कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने दोनों शव को पीएम के लिए भेजा। ट्रक व बाइक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
शरीर के ऊपर से ट्रक पार हो जाने से सड़क पर पड़ी युवती की लाश।
ट्रक चालक काफी दूर तक अपने साथ बाइक व चालक को घसीटते हुए ले गया। इससे सड़क पर निशान बन गए। वहीं बाइक चालक और उसकी बेटी के खून से पूरी की पूरी सड़क लाल हो गई थी। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में पूरी लापरवाही ट्रक चालक की सामने आ रही है। वो मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
कोंडागांव में 12 से ज्यादा यात्री घायल
कोंडागांव में बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई है।
उधर, मंगलवार को ही कोंडागांव जिले में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई है। हादसे में दोनों वाहनों के चालाक स्टीयरिंग में फंसे रहे। जिन्हें काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला गया है। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों समेत कुल 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को फरसगांव के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश की वजह से हादसा हुआ है। हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।