- राजिम के नए मेला स्थल को पर्यटकों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए भव्य रूप में किया जाएगा विकसित
- मंत्री श्री साहू ने नए मेला स्थल निरीक्षण कर मेला स्थल में मंच, धर्मशाला, सड़क, बिजली, पानी आदि सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता में लेकर पूर्ण करने दिए निर्देश
गरियाबंद: राज्य के लोक निर्माण, गृह, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजिम मेला के लिए विकसित किए जा रहे नये मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लगभग 65 एकड़ में विकसित किए जा रहे मेला ग्राउंड में विभिन्न प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा की आगामी राजिम माघी पुन्नी मेला नए स्थल पर लगेगा। जिससे लोगों को पर्यटन और धार्मिक रूप से बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसकी प्रारंभिक तैयारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा की राज्य शासन द्वारा राजिम पुन्नी मेला के विकास के लिए नवीन मद में 20 करोड़ रुपए से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। मंत्री श्री साहू ने मेला स्थल में मंच, बिजली, पानी, सड़क, साधु संतो और श्रद्धालुओं के रहने के लिए आश्रय स्थल आदि कार्यों को प्राथमिकता में लेकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इससे पहले मंत्री श्री साहू ने राजिम गेस्ट हाउस में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों से मेला स्थल में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। नए मेला स्थल निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री साहू ने कहा की धार्मिक और आस्था का केंद्र राजिम का माघी पुन्नी मेला वैश्विक स्तर में जाना जाता है। यहां प्रदेश के अलावा देश विदेशों से भी पर्यटक और श्रद्धालु आते है। उन्होंने कहा की राजिम मेला की वैभवता को कायम रखते हुए उच्च स्तर की सुविधाएं मेला स्थल में विकसित की जाए। जिससे आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने राजिम के नए मेला स्थल को पर्यटकों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए भव्य रूप में विकसित करने के निर्देश मौके पर मौजूद एडीएम, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पीएचई, सीएसईबी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए।
नए मेला स्थल में 3 घाट, फोरलेन सड़क, विद्युत सबस्टेशन की रहेगी सुविधाएं – मंत्री श्री साहू के नए मेला स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मलिक ने मेला स्थल में किए जाने वाले विकास और निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की मेला स्थल के करीब नदी पर 3 घाट का निर्माण किया जा रहा है। मेला स्थल में भूमि समतलीकरण का कार्य लगभग पूर्णता की स्थिति में है। बिजली को बेहतर व्यवस्था के लिए सब स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया की मेला स्थल को पर्यटकों के दृष्टि से भव्य रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए मंदिर से नए मेला स्थल तक पहुंच के लिए फोरलेन सड़क निर्माण किया जाएगा। इस पर मंत्री श्री साहू ने टेंडर आदि प्रक्रिया पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर रेस्ट हाउस भी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही साधु संतो, श्रद्धालुओं और मेला ड्यूटी में शामिल अधिकारी कर्मचारियों के रुकने के लिए बेहतर सुविधा युक्त धर्मशाला बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही मेला स्थल के चारों तरफ शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने बताया की पैदल यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग से पाथ वे बनाया जाएगा। नदी में बारहमासी पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी। मेला स्थल में हेलीपैड भी बनाया जाएगा।