Friday, September 19, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल ABC के पत्रकार को बाहर किया, कहा- जगह की कमी है

लंदन: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने लंदन में होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल ABC को बाहर कर दिया। इसके पीछे जगह की कमी कारण बताया गया है। इससे पहले ABC के पत्रकार जॉन लियोन्स और ट्रम्प के बीच वॉशिंगटन में बहस हो गई थी। हालांकि, ABC को ट्रम्प और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की चेकर्स में होने वाली मुलाकात कवर करने की इजाजत दी गई।

ABC ने कहा कि उन्हें नहीं बताया गया कि लियोन्स के सवालों की वजह से ऐसा हुआ। दरअसल, लियोन्स ने ट्रम्प से पूछा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी कमाई कितनी बढ़ी है। ट्रम्प को यह सवाल पसंद नहीं आया। उन्होंने गुस्से में कहा- तुम ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचा रहे हो। ट्रम्प ने लियोन्स को चुप रहने को कहा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज से इसकी शिकायत करने की धमकी दी।

ट्रम्प ने कहा कि उनका बिजनेस उनके बच्चे देखते हैं। लियोन्स ABC के शो ‘फोर कॉर्नर्स’ के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका सवाल जायज था, क्योंकि राष्ट्रपति का इतने सारे बिजनेस में होना सही है या नहीं, यह पूछना जरूरी है।

ट्रम्प की टीम ने सोशल मीडिया पर लियोन्स को “विदेशी फेक न्यूज वाला” कहा। फिर भी ABC ने बताया कि उन्हें व्हाइट हाउस में जाने की इजाजत है। ABC के न्यूज डायरेक्टर जस्टिन स्टीवेंस ने लियोन्स का समर्थन करते हुए कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन पत्रकार हैं। उनका काम मुश्किल सवाल पूछना है।

ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने भी लियोन्स का साथ दिया। सांसद सारा हैंसन-यंग ने कहा कि ट्रम्प मीडिया और ऑस्ट्रेलिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories