Thursday, October 23, 2025

महिलाओं ने पकड़कर नाबालिग को जमकर पीटा…. डोसा खाकर लड़की ने पैसे देने से किया था मना, दुकानदार के साथ की थी गालीगलौज

RAIPUR: राजधानी रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड पर 3 महिलाओं ने मिलकर एक नाबालिग लड़की की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डोसे के पैसे को लेकर हुए विवाद में ये मारपीट की गई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 16 साल की नाबालिग ने बस स्टैंड के सामने कान्हा नाश्ता सेंटर में डोसा खाया। जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे, तो लड़की ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इससे दुकानदार और नाबालिग के बीच विवाद होने लगा। नाबालिग लड़की ने दुकानदार के साथ गालीगलौज भी शुरू कर दी। जिसके बाद नाश्ता सेंटर की 3 महिलाएं उसे चारों तरफ से घेरकर पीटने लगीं। महिलाओं ने नाबालिग को हाथ और मुक्के से जमकर पीटा।

3 महिलाओं ने नाबालिग की जमकर पिटाई की।

3 महिलाओं ने नाबालिग की जमकर पिटाई की।

इधर सूचना मिलने पर डायल 112 और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल के नहीं होने के कारण तुरंत इन्हें छुड़ा नहीं सके। हालांकि जैसे-तैसे विवाद शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस इन्हें लेकर टिकरापारा थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि युवती बस स्टैंड के पास ही रहती है।

लड़ते-लड़ते जमीन पर गिर पड़ी नाबालिग और एक महिला।

लड़ते-लड़ते जमीन पर गिर पड़ी नाबालिग और एक महिला।

पुलिस ने बताया कि घटना 4 दिन पहले की है। टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 5 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी गई है। वहीं महिलाओं के खिलाफ काउंटर केस दर्ज नहीं होने के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories