Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाएक ही रात में 3 घरों में चोरी... CCTV कैमरे में कैद...

              एक ही रात में 3 घरों में चोरी… CCTV कैमरे में कैद वारदात, एक आरोपी का चेहरा साफ-साफ आया नजर; पुलिस जांच में जुटी

              RAIPUR: राजधानी रायपुर से सटे मुजगहन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 3 घरों में चोरी हो गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। CCTV कैमरे में चेहरा न दिखे, इसके लिए आरोपी ने अपने सिर के ऊपर बाल्टी रख ली।

              जानकारी के अनुसार, बोरियाकला के 3 घरों में में चोरी हुई है। यह चोरी मंगलवार देर रात करीब 1 बजे से तड़के 4 बजे के बीच हुई है। 3 घरों से नगद और गहने मिलाकर करीब 75 हजार रुपये की चोरी हुई है। मुजगहन थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

              आरोपियों ने सबसे पहले संतोष वर्मा के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

              आरोपियों ने सबसे पहले संतोष वर्मा के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

              घरों में सो रहे थे लोग, चोरों ने तोड़ा दरवाजा

              आरोपियों ने सबसे पहले संतोष वर्मा के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। आरोपी सबसे पहले दीवार फांदकर अंदर घुसे। उसके बाद मेन गेट के लॉक को तोड़ दिया। इस बीच आरोपियों ने देखा कि घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है, तो उन्होंने अपने सिर को बाल्टी से ढंक लिया और आंगन में रखी सीढ़ी से चढ़कर कैमरे को तोड़ दिया।

              आरोपियों ने मेन गेट के लॉक को तोड़ा।

              आरोपियों ने मेन गेट के लॉक को तोड़ा।

              इस बीच घर के मुखिया संतोष की नींद खुल गई और उन्होंने घर की लाइट ऑन कर दी। शक होने पर उन्होंने शोर मचाया, तो चोर भाग खड़े हुए। उनके अनुसार चोरों की संख्या 5 के करीब थी। वे हाथों में पेचकस, सब्बल,चाकू जैसे हथियार पकड़े थे। साथ ही एक बाहर खड़े चोर ने फेंककर मारने के लिए हाथों में ईंट भी पकड़ा हुआ था।

              अलमारी का लॉक तोड़कर आरोपियों ने उड़ाए नगद और गहने।

              अलमारी का लॉक तोड़कर आरोपियों ने उड़ाए नगद और गहने।

              यहां पर हुए हो-हल्ले के बाद चोर इधर से करीब आधा किलोमीटर दूर परमानंद साहू के घर में चोरी करने पहुंचे। घरवालों के मुताबिक 2 बजे के करीब चोरों ने मेन गेट के सेंट्रल लॉक को लोहे के सब्बल तोड़ा और अंदर घुसे। आरोपी इस घर की अलमारी से 25 हजार नगद समेत सोने का सामान ले उड़े।

              दीवार फांदकर आंगन में घुसे चोर।

              दीवार फांदकर आंगन में घुसे चोर।

              इसके बाद भी आरोपी बुधवार तड़के 3.30-4 बजे के करीब उसी मोहल्ले के यदु साहू के यहां घुसे। यहां दीवार फांदकर वे आंगन में पहुंचे। फिर मेन गेट की कुंडी को खुला पाकर घर से 2 सोने के टॉप्स और 15 हजार के करीब नगद रुपए की चोरी कर ली। घर के मुखिया यदु साहू ने बताया कि वह 12:30 बजे रात शादी समारोह से लौटे थे। उसके बाद पूरा परिवार सोने चला गया। तड़के उनकी नींद अचानक खुली, तो उन्हें एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।

              इस घटना में एक चोर का चेहरा साफ नजर आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

              इस घटना में एक चोर का चेहरा साफ नजर आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

              उन्होंने पहले तो उन्होंने उसे अपना बेटा समझकर पंखे की स्पीड बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन वापस कोई जवाब नहीं आने पर उन्हें आश्चर्य हुआ। जिसके बाद उन्होंने उठकर देखा, तो वहां आरोपी खड़ा था। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए उसे दौड़ाया, जिसके बाद दूसरे चोर ने ईंट से फेंककर मकान मालिक को घायल करने की कोशिश की। फिर वे सभी भाग निकले। इस घटना में एक चोर का चेहरा साफ नजर आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular