Thursday, July 3, 2025

गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में चोरी… प्रैक्टिकल रूम से लाखों के उपकरण पार, छुट्‌टी के तीन दिन बाद खुला स्कूल तब हुई जानकारी

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रयोग शाला का पूरा सामान चोरों ने चोरी कर लिया। तीन दिन की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुला तो वहां के स्टॉफ ने इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी। इसके बाद प्रिंसिपल ने मोहन नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

मोहन नगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक आर्य नगर में संचालित तुलाराम आर्य कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में चोरी की शिकायत दर्ज हुई है। स्कूल के स्टाफ ने बताया कि चोर स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला में घुसे थे। वहां से कई महंगे उपकरण चोरी कर ले गए। स्कूल की प्राचार्य लीना शिवहरे ने बताया कि चोर स्कूल की खिड़की तो तोड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद वो लोग प्रयोगशाला पहुंचे और वहां रखे सामान को चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत 1 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

वह विज्ञान प्रयोगशाला जहां हुई है चोरी

वह विज्ञान प्रयोगशाला जहां हुई है चोरी

स्कूल में छुट्टी होने का उठाया फायदा
बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के चलते छुट्टी थी। दूसरे दिन शनिवार था और फिर रविवार को अवकाश था। लगातार छुट्टी का फायदा उठाकर आरोपियों ने पहले रेकी की। उन्होंने स्कूल की उस खिड़की को निशाना बनाया, जहां से आसानी से घुसा जा सकता था। इसके बाद देर रात स्कूल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।


                              Hot this week

                              KORBA : आयुक्त ने अतिवृष्टि, बाढ़ नियंत्रण हेतु अधिकारियों को सौपे दायित्व

                              आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने जारी किया आदेश, दायित्वों...

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव चार नगरीय निकायों में अटल परिसरों का करेंगे लोकार्पण

                              रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री...

                              रायपुर : एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई

                              रायपुर: राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता...

                              रायपुर : पीएम सूर्य घर योजना से मिल रही बिजली बिल में छुटकारा

                              घरेलू उपभोक्ता बन रहे ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भररायपुर: प्रधानमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img