Thursday, August 21, 2025

रूस-यूक्रेन में फिलहाल सीजफायर नहीं, ट्रम्प ने मीटिंग रोक पुतिन को फोन किया; यूक्रेन सिक्योरिटी गारंटी के बदले ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार खरीदेगा

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है।

हालांकि, मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे। वहीं, रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की।

इस दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सीधे बातचीत का समर्थन किया। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने बताया कि ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पुतिन 15 दिन के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात को राजी हो गए।

मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसों से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।

ट्रम्प, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के मीटिंग की 5 तस्वीरें…

राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस पहुंचने पर जेलेंस्की का स्वागत किया।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस पहुंचने पर जेलेंस्की का स्वागत किया।

जेलेंस्की इस बार मिलिट्री ड्रेस की जगह नॉर्मल कपड़े पहन कर पहुंचे थे, ट्रम्प ने इसकी तारीफ की।

जेलेंस्की इस बार मिलिट्री ड्रेस की जगह नॉर्मल कपड़े पहन कर पहुंचे थे, ट्रम्प ने इसकी तारीफ की।

ट्रम्प-जेलेंस्की की मीटिंग के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे।

ट्रम्प-जेलेंस्की की मीटिंग के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे।

ट्रम्प, जेलेंस्की और यूरोपीय नेता व्हाइट हाउस के एक हॉल में एक ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा हुए। जेलेंस्की और ट्रम्प एक-दूसरे के बगल में खड़े थे।

ट्रम्प, जेलेंस्की और यूरोपीय नेता व्हाइट हाउस के एक हॉल में एक ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा हुए। जेलेंस्की और ट्रम्प एक-दूसरे के बगल में खड़े थे।

मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी बात करते हुए।

मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी बात करते हुए।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories