Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकांग्रेस भवन की खिड़की और ग्रिल उखाड़कर ले गए चोर... नाबालिग समेत...

कांग्रेस भवन की खिड़की और ग्रिल उखाड़कर ले गए चोर… नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

बलौदाबाजार-भाटापारा: जिले के कांग्रेस भवन में 11 खिड़कियों पर हाथ साफ कर देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में से एक नाबालिग है। सूनेपन का फायदा उठाकर यहां से आरोपी खिड़कियों को उखाड़कर ले गए थे, जबकि शहर के बीचोंबीच कांग्रेस भवन है। इससे पता चलता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल हमेशा सूने रहने वाले कांगेस भवन भाटापारा में चोरों ने धावा बोलकर 11 नग खिड़की और खिड़की पर लगी ग्रिल उखाड़कर ले गए थे। थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित कांग्रेस भवन में हुई इस घटना से बलौदा बाजार जिले और भाटापारा शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी और सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से लोहे की जालियां, घटना में इस्तेमाल लोहे का चापर जब्त किया गया है।

आरोपी सूरज धीवर और एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सूरज धीवर और एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में स्थानीय भाटापारा के कांग्रेस नेताओं से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। भाटापारा में पुलिसिंग का हाल यह है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक चैतराम साहू के घर से चोर धान से भरी बोरियां ले गए थे, जबकि भाटापारा ग्रामीण थाना और पूर्व विधायक का घर आमने-सामने हैं।

कांग्रेस भवन से चोरी लोहे की ग्रिल और जालियां आरोपी से बरामद की गईं।

कांग्रेस भवन से चोरी लोहे की ग्रिल और जालियां आरोपी से बरामद की गईं।

ये है पूरा मामला

8 अप्रैल को ईश्वर सेन निवासी केके वार्ड भाटापारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो कांग्रेस भवन की देखरेख करता है, जहां चोरी हो गई है। उसने बताया कि 7 अप्रैल को रात करीब 11:30 बजे वो कांग्रेस भवन को चेक करने गया, तो उसने पाया कि दीवार पर लगी खिड़कियों की लोहे की जालियां गायब हैं। उसने कहा कि चोर बाउंड्रीवॉल से कूदकर भवन के अंदर घुसे होंगे। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे की जालियां बरामद।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे की जालियां बरामद।

जांच के दौरान संदिग्धों सूरज धीवर और एक अपचारी बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सूरज धीवर की निशानदेही पर कांग्रेस भवन से चोरी हुए 6 नग लोहे की खिड़की जाली और दीवार तोड़ने में उपयोग किए गए लोहे का चापर जब्त किया गया है। वहीं अपचारी बालक की निशानदेही पर कांग्रेस भवन से चोरी हुए 5 नग लोहे की खिड़की जाली को जब्त किया गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular