Wednesday, October 8, 2025

रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर टोल प्लाजा सील… SDM ने दिए निर्देश; 3 बार नोटिस देने के बाद भी अव्यवस्था में नहीं हुआ सुधार तो की गई कार्रवाई 

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर बड़ईगुड़ा के पास स्थित टोल प्लाजा को बस्तर SDM के निर्देश के बाद सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, टोल प्लाजा के पास सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट में सुधार समेत अन्य अव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने 3 बार नोटिस थमाया था। साथ ही इलाके के लोगों ने भी इस मांग को लेकर जमकर हल्ला बोल किया। सोमवार को मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने टोल प्लाजा को सील करने की कार्रवाई कर दी।

दरअसल, सोमवार को टोल प्लाजा के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि, पिछले 10 महीनों से बस्तर के लोग व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। बावजूद टोल प्लाजा संचालक या फिर NH की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था। जिसके चलते इलाके के लोगों ने टोल प्लाजा के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां जमकर हल्ला बोल भी किया गया। जिसकी जानकारी प्रशासन की टीम को भी मिली। मौके पर SDM, तहसीलदार पहुंचे।

लोगों ने हल्ला बोल किया था।

लोगों ने हल्ला बोल किया था।

बस्तर SDM ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नेशनल हाईवे में बड़ईगुड़ा में NH-30 पर स्थित टोल प्लाजा संचालक की जिम्मेदारी है कि टोल प्लाजा के आसपास लगी स्ट्रीट लाइट को सही करें। साथ ही टोल प्लाजा के दोनों तरफ जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत करने की भी जिम्मेदारी इन्हीं की होती है। पिछले कई महीनों से इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों ने पुतला दहन भी किया।

स्थानीय लोगों ने पुतला दहन भी किया।

पूर्व में प्रशासन ने भी अलग-अलग तारीखों में नोटिस थमाया था। प्रशासन के दिए गए नोटिस का जवाब न देने पर टोल को सील कर दिया गया है। अब जब तक टोल प्लाजा सील रहेगा तब तक इस नेशनल हाईवे से गुजरने वाले चार पहिया वाहन, ट्रक ,बस मालिकों को इस टोल प्लाजा में टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।



                                    Hot this week

                                    जेसीआई कोरबा सेंट्रल की 2026 की कार्यकारिणी हेतु चुनाव तिथि घोषित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल की प्री-इलेक्शन...

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories