Thursday, July 3, 2025

मालगाड़ी से कटकर व्यापारी की मौत… शरीर के हुए कई टुकड़े, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

दंतेवाड़ा: छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मालगाड़ी से कटकर एक व्यापारी की मौत हो गई है। शरीर के कई टुकड़े हुए हैं। सिर, हाथ, पैर सब कट कर अलग हो गए। बताया जा रहा है कि, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त व्यापारी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसा रेलवे स्टेशन के नजदीक ही हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृत व्यापारी का नाम अनिल गोयल (46) है। जो किरंदुल शहर के ही रहने वाले थे। किराना दुकान संचालक थे। इसके अलावा अन्य व्यापार भी करते थे। बताया जा रहा है कि, रविवार की सुबह अनिल वॉक पर निकले थे। वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, इसी दौरान किरंदुल रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी रिवर्स हो रही थी। इस बीच मालगाड़ी के पिछले हिस्से की चपेट में व्यापारी आ गया।

जिससे उनके शरीर के कई टुकड़े हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों ने किरंदुल पुलिस को खबर की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर, पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है।

फुट ओवर ब्रिज की मांग

दरअसल, जिस जगह हादसा हुआ है उसी जगह से रोजाना सैकड़ों लोग ट्रैक पार करते हैं। इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। पिछले कई सालों से लोग यहां फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, रेलवे और NMDC के अफसर इस ओव ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि अब शहर के लोग भी काफी आक्रोशित हैं।

बचेली में भी हुआ था हादसा

करीब 1 से डेढ़ महीने पहले दंतेवाड़ा के बचेली में भी हादसा हुआ था। एक रेलवेकर्मी विश्वनाथ नाग (44) मालगाड़ी की चपेट में आ गया था, जिससे रेलवेरकर्मी की मौत हो गई थी। सालभर पहले अनुकंपा के तहत विश्वनाथ की नौकरी लगी थी। रात करीब 10 बजे वह अपने सी एंड डब्लू ऑफिस से निकलकर आयरन ओर लोडिंग में खड़ी मालगाड़ियों की रूटीन चेकिंग के लिए गया हुआ था। इस बीच एक मालगाड़ी के 2 वैगन के बीच में खड़ा होकर चेकिंग कर रहा था। लेकिन, मालगाड़ी अचानक पीछे की ही तरफ बढ़ गई। जिससे विश्वनाथ को संभलने का मौका नहीं मिला था।


                              Hot this week

                              आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

                              पुनर्वास केन्द्र बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों से उप मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img