Sunday, December 10, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- रायपुर के कारोबारी की सड़क हादसे में दर्दनाक...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- रायपुर के कारोबारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत.. ओपन जीप में परिजनों के साथ मंदिर जाने निकला था, पीछे से आई गाड़ी ने मार दी टक्कर

छत्तीसगढ़: रायपुर के एक कारोबारी की अभनपुर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। ये घटना रविवार को हुई, अब घटना स्थल की भयावह तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरें में दिख रहा है कि टक्कर के बाद ओपन जीप की ड्राइविंग सीट पर बैठे कारोबारी के शरीर का आधा हिस्सा जीप में फंसा है और सिर सड़क पर टकराकर फट गया है। जीप में बैठे उसके तीन परिजनों को भी चोटें आईं हैं।

इस गाड़ी की वजह से एक्सीडेंट हुआ।

इस गाड़ी की वजह से एक्सीडेंट हुआ।

इस हादसे में जिस एसयूवी ने जीप को टक्कर मारी उसमें बैठे तीन लोग भी घायल हैं। सभी को अभनपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभनपुर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तक इनमें से कोई भी फिलहाल बात कर पाने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ घटना के फौरन बाद मृतक के भाई ने बताया था कि वो लोग रायपुर से धमतरी के अंगारमोती मंदिर जाने निकले थे।

ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे का शिकार हुए रायपुर के व्यवसायी संजय जंघेल उर्फ संजू हैं। ये परिवार के साथ रायपुर में स्टेशन रोड़ लोधीपारा में रहते हैं। ओपन जीप इनका छोटा भाई शिव शंकर ऊर्फ तुलसी जंघेल चला रहा था। सात पारा पेट्रोल पम्प के पहले पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा CG 10 BF 5566 के ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए ओपन जीप को टक्कर मार दी।

कुछ देर इस हाल में पड़े रहे घायल।

कुछ देर इस हाल में पड़े रहे घायल।

जीप चला रहे शिवशंकर उर्फ तुलसी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे जुगेश जंघेल , राजा जंघेल और यतिन्द्र जंघेल भी घायल हो गए। पुलिस ने ब्रेजा के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर उसके भी घायल होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ी है। घायलों के सामान्य होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular