Thursday, December 4, 2025

              बाइक सवार युवकों पर गिरा पेड़, 2 की मौत… एक घायल, नल जल योजना के काम में लगे थे तीनों; दंतेवाड़ा में भी हुआ हादसा

              जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बाइक सवार युवकों पर पेड़ गिर गया है। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, मृतक में एक युवक कोंडागांव और एक मृतक और घायल युवक बस्तर जिले के रहने वाले थे। जो बस्तर जिले के एक गांव में नल जल योजना कर तहत काम कर रहे थे। मामला जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, दरभा के डोडरेपाल गांव में नल जल योजना का काम चल रहा है। इस काम में भानपुरी इलाके के रहने वाले नीलू कश्यप (19), डमरू (22), रामचंद्र (22) काम कर रहे थे। रामचंद्र कोंडागांव जिले का रहने वाला है। ये तीनों युवक बाइक से रायकोट होते हुए कोड़ेनार आ रहे थे। इसी बीच रायकोट के पास बाइक सवार तीनों युवकों पर गुलमोहर का पेड़ गिर गया।

              पेड़ के नीचे दबने से नीलू और रामचंद्र की मौत हो गई, जबकि डमरू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोड़ेनार पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। वहीं घायल युवक को भी इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसका इलाज चल रहा है।

              दंतेवाड़ा में भी हुआ हादसा

              इधर, दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। हादसे में कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, युवक तेलंगाना का रहने वाला था जो जगदलपुर की तरफ जा रहा था।


                              Hot this week

                              KORBA : पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का होगा वार्षिक सत्यापन

                              प्रथम चरण में निगम के बालको व रविशंकर नगर...

                              रायपुर : डबरी निर्माण से बदली किसान कुंवर सिंह की किस्मत

                              मत्स्य पालन से कमा रहे 3.60 लाख रुपये वार्षिकरायपुर:...

                              KORBA : 35 तीर्थयात्रियों का दल श्रीरामलला दर्शन हेतु अयोध्याधाम के लिए रवाना

                              महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने  पार्षदों की पस्थिति में...

                              Related Articles

                              Popular Categories