Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- राज्यपाल उइके से जनजातीय समाज के प्रतिनिधिमण्डल...

BCC News 24: CG न्यूज़- राज्यपाल उइके से जनजातीय समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

  • छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रयासों के लिए जताया आभार

रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने राज्यपाल सुश्री उइके को छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि इन 12 जातियों के नाम में मात्रात्मक त्रुटि होने की वजह से विभिन्न सरकारी योजनाओं और संवैधानिक अधिकारों का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा था, परन्तु अब राज्यपाल के प्रयासों से जनजातीय समुदाय के लगभग 72 हजार लोग लाभान्वित हो सकेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, श्री केदार कश्यप, श्रीमती पिंकी शाह ध्रुव, श्री अमित चिमनानी, श्री विकास मरकाम, श्री देवलाल ठाकुर, श्री झगेश्वर ध्रुव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular