Wednesday, October 29, 2025

              ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन पाने को लेकर निराशा जताई, कहा- अमेरिकी संविधान में तीसरे टर्म की सख्त मनाही; राष्ट्रपति बोले- यह सबसे बुरी बात

              सियोल: डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति न बन पाने को लेकर अपनी निराशा जताई है। ट्रम्प ने कहा कि कानून की वजह से वे ऐसा नहीं कर सकते। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा,

              अगर आप कानून पढ़ें, तो यह बिल्कुल साफ है, मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है, यह बहुत बुरा है।

              इससे पहले मंगलवार को ट्रम्प से 2028 के चुनावों में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया था। इस पर ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें इसकी परमिशन है, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे। ट्रम्प ने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो यह लोगों को पसंद नहीं आएगा।

              ट्रम्प आज साउथ कोरिया के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग से मुलाकात की। साउथ कोरिया ने राष्ट्रपति ट्रम्प को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगह्वा’ से नवाजा है। इसके साथ ही राष्ट्रपति म्यूंग ने ट्रम्प को एक सोने का मुकुट भी गिफ्ट किया।

              ट्रम्प यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले अमेरिकन राष्ट्रपति हैं।

              ट्रम्प यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले अमेरिकन राष्ट्रपति हैं।

              मोदी को शानदार दिखने वाला इंसान बताया

              ट्रम्प साउथ कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) के कारोबारी नेताओं के साथ लंच कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सबसे अच्छा दिखने वाला इंसान’ बताया है।

              ट्रम्प ने कहा,

              प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार दिखने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन वह एक किलर हैं, बहुत सख्त हैं।

              उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी तारीफ की। साथ ही PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर को जबरदस्त फाइटर बताया।

              इसके अलावा ट्रम्प ने एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खत्म कराने में भूमिका निभाई थी।

              ट्रम्प का दावा-भारत-पाक संघर्ष में 7 विमान गिरे

              ट्रम्प ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष में 7 विमान गिरे थे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे। ट्रम्प ने कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण थे। दोनों देश युद्ध की स्थिति में थे और सात विमान मार गिराए गए थे।

              ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने ट्रेड का प्रेशर डालकर संघर्ष रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा,

              दो परमाणु देश लड़ने की तैयारी में थे। वे कह रहे थे, हमें लड़ने दो। प्रधानमंत्री मोदी बहुत मजबूत नेता हैं, दिखने में सबसे अच्छे, लेकिन बहुत कड़े भी हैं। थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन कर कहा कि लड़ाई खत्म करेंगे।

              ट्रम्प ने कहा कि उनका भारत और पाकिस्तान दोनों से बेहतरीन रिश्ता है। ट्रम्प ने यह भी बताया कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि संघर्ष जारी रहा तो अमेरिका उनसे व्यापार समझौता नहीं करेगा।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories