Monday, September 15, 2025

ट्रम्प ने मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया, चीन ने भी की तारीफ

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू शेयर किया है। इसके साथ ट्रम्प ने कोई कैप्शन नहीं दिया। ये इंटरव्यू अमेरिकन यूट्यूबर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया था। इसे रविवार को लाइव किया गया।

इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ट्रम्प की तारीफ की थी। उनसे पूछा गया आपने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया और ट्रम्प के साथ अपनी दोस्ती को एक बार फिर मजबूत किया। एक दोस्त और एक नेता के तौर पर आपको डोनाल्ड ट्रम्प की क्या बात अच्छी लगती है?

इस पर मोदी ने कहा,

ट्रम्प और मेरे बीच विश्वास का अटूट रिश्ता है। हम आमने-सामने भले ही न मिलें, पर हमारा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन होता रहता है।

ट्रम्प के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट।

ट्रम्प के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट।

चीन ने भी की मोदी की तारीफ

इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन संबंधों पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। टकराव के बजाय भारत और चीन को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होना चाहिए। चीन ने इस बयान की तारीफ की है।

चीन के ऑफिशियल मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट ने कहा कि मोदी का यह बयान दोनों देशों के संबंधों के लिए व्यावहारिक और सकारात्मक नजरिया है। दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ सहयोग हो सकता है।

चीन और भारत दुनिया में अहम रोल में और किसी न किसी तरह से दुनिया में अपना योगदान करते हैं। दोनों पुरानी संस्कृतियां हैं और दोनों देशों ने एक-दूसरे से सीखा है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories