BILASPUR: बिलासपुर-रतनपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें हैदराबाद में रहने वाली एक महिला सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी टाटा मैजिक गाड़ी सवारी उतार रही थी। उसी समय तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी सड़क से 25 फीट दूर खेत में जा गिरी। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
हादसे में हैदराबाद में रहने वाली महिला लक्ष्मीकांता की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को यात्रियों को लेकर रतनपुर जा रहे मैजिक वाहन मदनपुर के पास सवारी उतारने के लिए नेशनल हाईवे पर रुका था। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने मैजिक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से वाहन उछला और रोड से नीचे खेत में जा गिरा। इसमें सवार यात्री भी उसके साथ खेत में गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रेलर की ठोकर से 25 फीट दूर खेत में गिरी टाटा मैजिक।
महामाया देवी दर्शन करने जा रहे 9 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
राजकिशोर नगर निवासी पुष्पा (68) अपने पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मीकांता सहित अन्य के साथ रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर देवी दर्शन करने के लिए जा रही थी। ये लोग मैजिक वाहन में सवार थे। मदनपुर में जब सवारी उतारने के लिए गाड़ी खड़ी हुई, तब उसमें नौ लोग सवार थे। इस हादसे में पुष्पा और लक्ष्मी समेत नौ लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद घायलों को रतनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में घायलों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है।
दो महिला की मौत, पांच घायल, दो गंभीर
इस हादसे में टाटा मैजिक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें मदनपुर निवासी सावित्रीबाई पति रूपराम कलीब (60 )और सरकंडा निवासी लक्ष्मीकांता सांगा (60) शामिल हैं। वहीं, पांच पुष्पा सहित पांच अन्य की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सिम्स रेफर किया गया है।
हैदाराबाद से मायके आई थीं, महामाया देवी दर्शन करने जा रही थी रतनपुर
हादसे में जान गंवा चुकीं लक्ष्मीकांता सांगा का हैदराबाद में ससुराल है। वह हैदराबाद में परिवार के साथ रहती थीं। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई थीं। बुधवार को वह रिश्तेदारों के साथ महामाया देवी दर्शन करने के लिए रतनपुर जा रही थीं। तभी रास्ते में रानीगांव के पास हादसा हो गया और उनकी जान चली गई।
ट्रेलर को जब्त कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी के एआईजी के दौरे के बाद दूसरी मौत
16 अप्रैल को पहले ही सड़क सुरक्षा की लीड एजेंसी के एआईजी अध्यक्ष व एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने जिले के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया था। इस दौरान सेफ्टी सेल की टीम ने इसी स्थान का दौरा किया था और यहां के सड़क पर सुधार की जरूरत बताई थी। उन्होंने बेरिकेड्स लगाने के लिए कहा था। लेकिन, उनके निर्देश पर अमल नहीं हुआ और हादसा हो गया। इससे पहले 18 अप्रैल को बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाइवे में गतौरी अंडरब्रिज के पास हाइवा ने बाइक सवार सेमरताल निवासी गोवर्धन सूर्यवंशी पिता रामदयाल सूर्यवंशी (40) को कुचल दिया था। उन्होंने सेंदरी व रानीगांव के ब्लैक स्पॉट को देखा और जरूरी सुधार के उपाय बताए।