Tuesday, December 2, 2025

              ब्रिटेन: भारतीय छात्र की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या, हरियाणा का रहने वाला था मृतक, झगड़े के बाद हमले का शक; परिवार ने सरकार से निष्पक्ष जांच और शव को जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई

              लंदन: ब्रिटेन में 30 साल के भारतीय छात्र विजय कुमार की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह हरियाणा के चरखी दादरी जिले का रहने वाला था। परिवार ने भारत सरकार से तुरंत मदद, निष्पक्ष जांच और शव को जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है।

              यह दर्दनाक घटना 15 नवंबर की रात वॉर्सेस्टर शहर के बारबॉर्न रोड पर हुई। विजय कुमार को गंभीर चोटों के साथ सड़क पर पड़ा पाया गया था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

              शुरुआती पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन पर चाकू से कई वार किए गए। हालांकि, अभी तक हत्या का सही मकसद साफ नहीं हो सका है और ब्रिटिश पुलिस ने इस घटना के बारे में कोई डिटेल जारी नहीं की है।

              विजय कुमार। (फाइल फोटो)

              विजय कुमार। (फाइल फोटो)

              परिवार बोला- हमारा बेटा हमेशा के लिए खामोश हो गया

              चरखी दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी शेयर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

              उन्होंने लिखा, “हम सरकार से अपील करते हैं कि छात्र के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।”

              परिवार का कहना है कि विजय बहुत होनहार और मेहनती छात्र था। विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा करने गया उनका बेटा अब हमेशा के लिए खामोश हो गया।

              हरियाणा-पंजाब के व्यक्ति के शामिल होने का शक

              विजय ने 2025 की शुरुआत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स की नौकरी से इस्तीफा दिया और ब्रिटेन में हायर एजुकेशन के लिए आवेदन किया था। वे ब्रिस्टल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड (UWE) में पढ़ाई कर रहे थे।

              वह कोच्चि में अपनी आखिरी पोस्टिंग पर तैनात थे, जब उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ी थी। हरियाणा में विजय का परिवार आशंका जता रहा है कि इस अपराध में हरियाणा या पंजाब का कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है।

              विदेशों में भारतीयों पर हमले बढ़ रहे

              ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में अगस्त में भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह को कुछ संदिग्धों ने बेरहमी से पीटा था।

              ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में अगस्त में भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह को कुछ संदिग्धों ने बेरहमी से पीटा था।

              पिछले कुछ महीनों में विदेशों में भारतीय छात्रों और नागरिकों पर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, खासकर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और आयरलैंड जैसे देशों में।

              सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2020 से 2024 तक 91 हमलों की रिपोर्ट आई। 2024 में ही 40 से ज्यादा मामले दर्ज हुए। इनमें चाकूबाजी, गोलीबारी, नस्लीय हिंसा और रहस्यमयी मौतें शामिल हैं।

              विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती संख्या के साथ भारतीय छात्रों की सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है।

              हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक नागरिक सौरभ आनंद पर मेलबर्न के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के बाहर पांच नाबालिगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों में सौरभ की कलाई काट दी थी।


                              Hot this week

                              रायपुर : स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अनूठा प्रयास

                              पर्यटन साथी’ प्रोजेक्ट प्रशिक्षण का सफल समापनकलेक्टर ने 62...

                              Related Articles

                              Popular Categories