बलौदाबाजार: जिले के पलारी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं उसके साथ बाइक पर बैठी महिला घायल हो गई। तेज रफ्तार कार ने मृतक की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। फिलहाल आरोपी कार ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात कमल कसेर नाम का शख्स अपनी पड़ोसी महिला के साथ बाइक से अपने घर बलौदाबाजार लौट रहा था। महिला ग्राम छेरकडीह अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी, वहीं से दोनों वापस लौट रहे थे। ग्राम बिनौरी के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रात 10 बजे सड़क पर गिरे ऑयल के कारण कार और बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। इससे व्यक्ति और महिला दोनों सड़क पर जा गिरे। सड़क पर गिरे बाइक सवार को पीछे से आ रही कार ने कुचल दिया। कार खुद भी हादसे के बाद सड़क किनारे जा पलटी।
कमल कसेर नाम के शख्स की हुई सड़क हादसे में मौत।
हादसे में बाइक चला रहे कमल कसेर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ आ रही महिला को मामूली चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घायल महिला का नाम शिव कुमारी (40 वर्ष) है। वो दसरमा रोड बलौदा बाजार की रहने वाली है। वहीं मृत शख्स के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर हादसे के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।