Friday, June 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबेकाबू ट्रक ने लोगों, दुकानों और गाड़ियों को कुचला... तिल्दा में भीषण...

बेकाबू ट्रक ने लोगों, दुकानों और गाड़ियों को कुचला… तिल्दा में भीषण सड़क हादसा, 1 शख्स की मौत 2 घायल; स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा

RAIPUR: रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिस जगह हादसा हुआ ये तिल्दा का प्रमुख बाजारी इलाका है। यहां देर शाम लोगों की आवाजाही थी, गाड़ियां सड़क किनारे पार्क की गई थीं, तभी इनमें पूरी रफ्तार से एक ट्रक घुस आया।

एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

कुछ कारों और मोपेड को रौंदते, टक्कर मारते हुए ट्रक पास की दुकानों की ओर बढ़ा, दूसरी सड़क से आ रहा एक और ट्रक उसी ट्रक से टकरा गया। सड़क किनारे खड़े लोगों को चोटें आईं, इन्हीं में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त पुलिस कर रही है। तिल्दा थाने के प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने एक शख्स के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक की वजह से हादसा हुआ है। रास्ते में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों काे हटाया जा रहा है।

ट्रक दुकानों में टक्कर मारते हुए रुका।

ट्रक दुकानों में टक्कर मारते हुए रुका।

ये हादसा तिल्दा के दीनदयाल चौक के पास हुआ। ये चौराहा हाईवे से लगा हुआ है। टर्निंग के पास ही ट्रक बेकाबू हो गया और ये हादसा हुआ। कुछ दुकानों के बाहर रखा सामान भी ट्रक की चपेट में आ गया, दो कारों के क्षतिग्रस्त होने, कुछ बाइक के रौंदे जाने की खबर है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

लोगों ने हंगामा कर दिया।

लोगों ने हंगामा कर दिया।

लोगों ने कर दिया बवाल
पुलिस जब ट्रकों को और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने लगी तो स्थानीय लोगों ने बवाल कर दिया। लोगों का कहना था कि आए दिन इस जगह पर हादसे का जोखिम बना रहता है। मगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस काफी देर तक लोगों को समझाकर बवाल शांत कराने का प्रयास करती रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular