Monday, September 15, 2025

बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर…. पहिये के नीचे आया बुजुर्ग का सिर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर फरार

RAIPUR: राजधानी रायपुर के जोरा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार को कुचल दिया है। ट्रक के पहिये के नीचे सिर आ जाने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 65 साल के बुजुर्ग राजकुमार शिवकाणी अपनी स्कूटी से रायपुर से अपने गांव पिरदा जा रहे थे। गुरुवार रात 9 बजे तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा में होटल कोर्टयार्ड मैरियट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। उनका सिर बुरी तरह से कुचल गया है। ट्रक उन्हें घसीटते हुए थोड़ी दूर भी ले गया। वहीं स्कूटी टक्कर के बाद ही कुछ दूरी पर फेंका गई थी।

ट्रक के पहिये के नीचे आकर बुजुर्ग का सिर कुचल गया।

ट्रक के पहिये के नीचे आकर बुजुर्ग का सिर कुचल गया।

थोड़ी दूर जाने के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

इसी ट्रक के ड्राइवर ने स्कूटी सवार को कुचला, आरोपी फरार।

इसी ट्रक के ड्राइवर ने स्कूटी सवार को कुचला, आरोपी फरार।

पुलिस ने कहा कि आसपास के लोगों से पता चला है कि ट्रक ड्राइवर बहुत तेज गति में लापरवाही से वाहन चला रहा था। अंधेरे में उसने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ट्रक ने स्कूटी को मारी थी जोरदार टक्कर।

ट्रक ने स्कूटी को मारी थी जोरदार टक्कर।

तेलीबांधा थाना पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया है। फरार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories