Saturday, October 25, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल 2 का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन, अप्रैल में अपग्रेड करने के लिए बंद हुआ था, अब आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार, कल से यात्रियों के लिए खुलेगा

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल-2 (T-2) रविवार रात से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया।​

यह अपग्रेड विंटर शेड्यूल के साथ शुरू हो रहा। टर्मिनल में सेल्फ बैग ड्रॉप, वर्चुअल इंफो डेस्क और छह नए बोर्डिंग ब्रिज लगे हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को तेज और आसान सफर देंगी।​

T 2 को अप्रैल 2025 में अपग्रेड करने के लिए बंद कर दिया गया था। अपग्रेडेशन के बाद यात्रियों को कई नई और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। टर्मिनल-2 से हर दिन 120 घरेलू फ्लाइट्स उड़ान भरेंगीं।

1.5 करोड़ यात्रियों को संभालेगा टर्मिनल 2

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि टर्मिनल-2 सालाना 1.5 करोड़ यात्रियों को संभालेगा। इसमें एयर कंडीशनिंग, एचवीएसी सिस्टम और फायर सेफ्टी बेहतर की गई है।​

इंडिगो की 6E 2000-2999 नंबर वाली घरेलू उड़ानें यहां आएंगी। एयर इंडिया की 60 घरेलू उड़ानें टी-3 से टी-2 शिफ्ट होंगी।​

मंत्री ने कहा कि भारत के हवाई अड्डे विश्व स्तरीय बन रहे। दिल्ली उत्तरी भारत के आधे यात्रियों को संभालता है। रोज 50 हजार ट्रांसफर होते हैं।​

DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि यह टर्मिनल आधुनिक तकनीक और स्मार्ट ढांचे से बना है। व्हीलचेयर यात्रियों के लिए रैंप और एयर क्वालिटी सुधारी गई है।​

पहली फ्लाइट लखनऊ से आएगी

पहली उड़ान रविवार रात 12:25 बजे लखनऊ से इंडिगो की आएगी। 2:15 बजे पुणे के लिए पहली डिपार्चर होगी। यात्रियों से कहा गया कि वेबसाइट चेक करके ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें।​

एयर इंडिया की 60 घरेलू फ्लाइट्स T-2 से

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर 26 अक्तूबर से एअर इंडिया की 60 घरेलू फ्लाइट्स टर्मिनल 2(T2) से मिलेंगी। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस की घरेलू फ्लाइट्स टर्मिनल 1(T1) से मिलेंगी। टर्मिनल 3 (T3) से केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ाने ही मिला करेंगी।

कंपनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए चल रही गतिविधियों के कारण टर्मिनल 3 पर घरेलू क्षमता कम हो गई है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। एअर इंडिया की T2 वाली घरेलू उड़ानों के नंबर अब 4 अंकों के होंगे, जो ‘1’ से शुरू होंगे (जैसे AI1XXX)।

सभी टर्मिनल के बीच ट्रांसफर की सुविधा

कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को T1, T2 और T3 के बीच ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, और बैगेज को भी ऑटोमैटिक ट्रांसफर किया जाएगा। एयरपोर्ट पर हर 10 मिनट में शटल सर्विस चलेगी, और विशेष जरूरत वाले यात्रियों के लिए कार्ट की सुविधा होगी।

यात्री खुद चेक कर सकेंगे टर्मिनल की जानकारी

यात्री अपनी बुकिंग में कॉन्टैक्ट डीटेल अपडेट करके फ्लाइट नंबर से टर्मिनल चेक कर सकते हैं। हालांकि एयलाइन भी पहले से सूचना देगी और ऑनलाइन चेक-इन पर रिमाइंडर मिलेगा।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसके तीन टर्मिनल हैं – टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3। रेनोवेटेड टर्मिनल-2 26 अक्टूबर को फिर से खुलने वाला है।

एयरलाइन ने बताया कि टर्मिनल एक्स्टेंशन की वजह से टर्मिनल 3 की घरेलू क्षमता कम हो जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित – मंत्री राजवाड़े

                                    लांजित, रैसरा और सम्बलपुर  में जलाशय जीर्णोद्धार कार्यों का...

                                    रायपुर : उप मुख्यमंत्री शर्मा ने सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में बस्तर ओलंपिक 2025 का किया शुभारंभ

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने,...

                                    रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रजवार समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया सम्मान

                                    रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े...

                                    रायपुर : पशु शेड गौ पालक रामफल के लिए बना आमदनी का जरिया

                                    पशु शेड के निर्माण से संपन्न हो रहे हितग्राहीरायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories