Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम योजना तथा दाई-दीदी...

BCC News 24: BIG न्यूज़- छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम योजना तथा दाई-दीदी क्लीनिक योजना लांच.. प्रदेश की 43 नगरपालिकाओं और 111 नगर पंचायतों को किया गया शामिल 

रायपुर: देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों और कस्बों में भी गुरुवार को मोबाइल क्लीनिक यानी शहरी स्लम योजना तथा दाई-दीदी क्लीनिक योजना लांच कर दी गई है। अभी प्रदेश में सिर्फ नगर निगमों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना चल रही है, जिसमें मोबाइल मेडिकल यूनिट वार्डों में कैंप करती है। इसी योजना में 60 और मोबाइल यूनिट जिलों को दी गई है, जिनमें दाई-दीदी क्लीनिक भी चलेंगे।

इस योजना में प्रदेश की सभी 43 नगरपालिकाओं यानी मंझौले-छोटे शहरों और 111 नगर पंचायतों यानी कस्बों को शामिल कर लिया गया है। सभी जगह मोबाइल मेडिकल यूनिट जाएंगे और कैंप लगेंगे। इनमें दाई-दीदी योजना के तहत महिलाओं की जांच अलग से होगी।

घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध

सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार करते हुए नगर निगमों के बाद इसे नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी लागू कर दिया है। सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांवों और शहरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, वंचितों को न्याय दिलाने, लोगों को सम्पन्न, सक्षम और स्वावलंबी बनाने और कौशल को निखार कर उद्यमी बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

यही रणनीति छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल है, जिसकी आज पूरे देश में चर्चा है। इस मौके पर विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाया है।

पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि जनसामान्य को सीधे आर्थिक मदद देने की क्रांतिकारी योजनाएं छत्तीसगढ़ सरकार संचालित कर रही है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को झारखंड ने अक्षरशः लागू करने का फैसला किया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने बीते तीन सालों में विकास का नया आयाम गढ़ा है।

अब छोटे शहरों में भी महिलाओं का फ्री इलाज

हमारे मोबाइल क्लीनिकों में क्या खास

60 नयी मोबाईल मेडिकल यूनिटों
  • शहरी स्लम क्षेत्रों और मोहल्लों में घर तक पहुंचने वाली सुविधा।
  • मोबाइल क्लीनिक में पैथालाजी जांच, इलाज, दवा की मुफ्त सुविधा।
  • समय-समय पर मोहल्लों और बस्तियों में रूटीन कैंप में जांच।
  • प्रदेश में अभी 60 मोबाइल क्लीनिक। अब 120 हो जाएंगे।

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की सुविधाएं

  • हर मोहल्ले में स्थाई तौर पर प्रायमरी हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किए।
  • प्राथमिक इलाज के साथ 400 से अधिक तरह की जांच की सुविधा।
  • राष्ट्रीय राजधानी में अब तक करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं।
  • लोगों को घर के नजदीक इलाज और निशुल्क दवाएं उपलब्ध हो रही।

दाई-दीदी क्लीनिक में हर महिला का इलाज

  • दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा महिलाओं को इलाज की सुविधा मिल रही है।
  • प्रदेश के नगर निगमों में 1182 कैंप लगे, जिनमें अब तक 89796 महिलाओं का इलाज किया गया है। अब कस्बों में विस्तार होगा।
  • दाई-दीदी क्लीनिक से 86129 महिलाओं को दवा बांटी गई। 16114 मरीजों के सैंपल लैब में टेस्ट हुए। दोनों सुविधाएं मुफ्त हैं।

अन्य राज्यों में गर्भवती के लिए सुविधाएं ज्यादा

  • राजस्थान में गर्भवती महिलाओं को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है, जिससे वो पोषण के लिए प्रयोग कर सकें।
  • मध्यप्रदेश में सरकार गरीब परिवार व श्रमिक लोगों के लिए 16000 रुपए की राशि 2 किस्तों में गर्भवती महिलाओं को देती है।
  • यूपी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली असाध्य रोग से पीड़ित महिलाओं के इलाज के लिए पांच लाख रुपए मिलता है।

इधर, बड़ी राहत,प्रॉपर्टी टैक्स भरने की तारीख अब 15 अप्रैल तक
सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने की तारीख 15 दिन बढ़ा दी है। प्रदेश में संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। अब लोग 15 अप्रैल तक संपत्ति कर जमा कर सकेंगे। सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के बाद इसका आदेश जारी कर दिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब संपत्ति कर पूरे प्रदेश में 15 अप्रैल तक जमा किया जा सकेगा। पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर दफ्तरों में मारामारी थी। इसे लेकर हर जगह से मांग उठ रही थी कि तारीख बढ़ाई जानी चाहिए।

यदि तारीख नहीं बढ़ती तो 6% अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता, पर फिलहाल 15 दिनों की राहत मिली है। सीएम के निर्देश के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular