वॉशिंगटन डीसी: भारतीय मूल के रिपब्लिकन नेता और ओहायो के गवर्नर पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी शिक्षा के मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है।
उन्होंने ताजा सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका के हाई स्कूल के 78% छात्र मैथ्स में अच्छे नहीं हैं। पिछले महीने रामास्वामी ने कहा था कि उन्हें लगता है कि एक एवरेज चीनी छात्र अमेरिकी छात्र से लगभग चार साल आगे है।
रामास्वामी अमेरिकी श्रम विभाग कि एक रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया कि 12वीं कक्षा के केवल 22% छात्र मैथ्स में अच्छे हैं। यह रिपोर्ट 2024 के राष्ट्रीय शैक्षिक प्रगति मूल्यांकन (NEP) पर आधारित है, जिसे अक्सर “राष्ट्र का रिपोर्ट कार्ड” कहा जाता है। इससे पहले रामास्वामी अमेरिकियों को आलसी बता चुके हैं।

(Bureau Chief, Korba)




