Tuesday, July 1, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलेगा दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट, कतर सरकार दे रहीं 3400 करोड़ का महल जैसा प्लेन

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट मिलने वाला है। कतर सरकार ट्रम्प को गिफ्ट में लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट देने वाली है।

इस विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3400 करोड़ रुपए) है। ट्रम्प मंगलवार को कतर के दौर पर जाएंगे। तब इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है।

यह गिफ्ट किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी उपहार होगा। हालांकि ऐलान के बाद भी ट्रम्प को यह गिफ्ट अभी नहीं मिलेगा।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक इसमें समय लग सकता है। 2029 में राष्ट्रपति ट्रम्प का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस विमान का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ट्रम्प को मिलने वाले बोइंग 747-8 की 3 तस्वीरें देखें…

बोइंग 747-8 जंबो जेट में बेडरूम, किचन,बाथरूम जैसी सभी सुविधाएं है।

बोइंग 747-8 जंबो जेट में बेडरूम, किचन,बाथरूम जैसी सभी सुविधाएं है।

इस विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3400 करोड़ रुपए) है।

इस विमान की कीमत 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3400 करोड़ रुपए) है।

यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी उपहार होगा।

यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी उपहार होगा।

पद से हटने के बाद भी प्लेन का इस्तेमाल कर सकते हैं ट्रम्प

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प इस विमान को अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। एयर फोर्स वन अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान होता है। फिलहाल ट्रम्प का निजी विमान ‘ट्रम्प फोर्स वन’ एक पुराना 757 जेट है, जो 1990 के दशक का है। इसे 2011 में खरीदा गया था।

कतर का प्लेन अभी के फोर्स वन से कहीं ज्यादा आधुनिक और शानदार है। हालांकि कतर ने इस बात से अब तक इनकार किया है कि प्लेन गिफ्ट में दिया जा रहा है। बीबीसी के मुताबिक सरकार के प्रवक्ता अली अल-अंसारी ने कहा कि प्लेन के ट्रांसफर को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।

वहीं, सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रम्प के कार्यकाल के अंत में यह प्लेन उनकी लाइब्रेरी को दान कर दिया जाएगा। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि गिफ्ट मिलने के बाद भी ट्रम्प इस प्लेन का तुरंत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सुरक्षा मंजूरी मिलने में कुछ समय लग सकता है।

ट्रम्प गिफ्ट में मिले लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट का इस्तेमाल कुछ सालों बाद ही कर पाएंगे।

ट्रम्प गिफ्ट में मिले लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट का इस्तेमाल कुछ सालों बाद ही कर पाएंगे।

बोइंग 747-8 प्लेन को देखने गए थे ट्रम्प

ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान दो बोइंग 747 को आधुनिक बनाने के लिए एक सौदा किया था, जिसका इस्तेमाल नए एयर फोर्स वन विमान के रूप में किया जाता। लेकिन बोइंग के साथ हुए सौदे में बार-बार देरी के कारण बजट से 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है।

बोइंग ने कहा कि प्लेन की डिलीवरी में साल 2027 तक का वक्त लग सकता है। ट्रम्प इससे नाराज हुए थे। उन्होंने कहा था कि वह विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

इसके बाद ट्रम्प फरवरी में कतर के 747-8 प्लेन को देखने गए थे। तब यह प्लेन फ्लोरिडा में पाम बीच एयरपोर्ट पर खड़ा था। ट्रम्प ने कहा था कि वे बोइंग से खुश नहीं हैं। वे बहुत लेट डिलीवरी करते हैं, ऐसे में हम एक प्लेन खरीद सकते हैं, या कहीं से हासिल कर सकते हैं।

ट्रम्प बोले- मुफ्त में मिला प्लेन, बेवजह उठ रहे सवाल

इस उपहार को लेकर अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह उपहार ट्रम्प के कारोबारी हितों और उनकी राष्ट्रपति जिम्मेदारियों के बीच गैप को दिखाता है।

ट्रम्प ने कतर सरकार से गिफ्ट मिलने की खबर को अच्छा कदम बताया है। उन्होंने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस उपहार को लेकर बेवजह सवाल उठा रहे हैं।

ट्रम्प ने लिखा-

रक्षा विभाग को मुफ्त में एक 747 विमान मिल रहा है, जो 40 साल पुराने एयर फोर्स वन को अस्थायी तौर पर बदल देगा। लेकिन डेमोक्रेट्स को यह बात पसंद नहीं। वे चाहते हैं कि हम इसके लिए मोटी रकम चुकाएं

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने इस विवाद को लेकर कहा कि कोई भी उपहार कानून के दायरे में ही स्वीकार किया जाएगा।

ट्रम्प का कारोबार मिडिल इस्ट में फैला हुआ है। हाल ही में उनकी कंपनी ने कतर में एक नए गोल्फ रिसॉर्ट की घोषणा की है, जो कतर सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी के साथ साझेदारी में बन रहा है। ऐसे में इस उपहार को ‘रिश्वत’ या ‘हितों के रूप’ के तौर पर देखा जा रहा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img