Tuesday, July 1, 2025

उत्तर मध्यमा हायर सेकण्डरी की परीक्षा 01 मार्च से और पूर्व मध्यमा हाई स्कूल की 02 मार्च से…

  • छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम ने जारी की समय सारणी

रायपुर: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम द्वारा हायर सेकण्डरी उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 11वीं) एवं द्वितीय वर्ष (कक्षा 12वीं), हाई स्कूल पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 9वीं) एवं द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) की मुख्य परीक्षा 2024 की समय-सारणी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार हाई सेकण्डरी कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से 19 मार्च तक होंगी। हाई स्कूल कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

यह सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे ली जाएंगी। साथ ही परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं, निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर नियमित परीक्षार्थियों के साथ ही संचालित की जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी ली जा सकेंगी। इनकी तिथि का समय ज्ञात करने के लिए केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित रखा जाए। परीक्षा अवधि में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत सम्पन्न होगी।

हायर सेकण्डरी परीक्षा – उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष कक्षा 11वीं की परीक्षा विषय अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् 01 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 04 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 07 मार्च को, हिन्दी एवं अंग्रेजी 09 मार्च को, इतिहास, जीवविज्ञान, गणित, लेखांकन 11 मार्च को, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र 13 मार्च को, राजनीतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन 16 मार्च को और भूगोल विषय की परीक्षा 19 मार्च को होगी।

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 12वीं में विषय भूगोल की परीक्षा 01 मार्च को, राजनीतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन 04 मार्च को, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र 07 मार्च को, इतिहास, जीवविज्ञान, गणित, लेखांकन 09 मार्च को, हिन्दी एवं अंग्रेजी 11 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 13 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 16 मार्च को और अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् की परीक्षा 19 मार्च को होगी।

इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा – पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष कक्षा 9 वीं मंे अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् की परीक्षा 02 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 06 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 09 मार्च को, हिन्दी एवं अंग्रेजी 12 मार्च को, सामाजिक विज्ञान 15 मार्च को, विज्ञान 18 मार्च को और गणित विषय की परीक्षा 21 मार्च को होगी। पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष कक्षा 10वीं में गणित विषय की परीक्षा 02 मार्च को, विज्ञान 06 मार्च को, सामाजिक विज्ञान 09 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 12 मार्च को,  शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 15 मार्च को, अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्यम् 18 मार्च को और हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img