Monday, January 12, 2026

              उत्तराखंड: नैनीताल में पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 महिलाओं की मौत, 6 गंभीर घायल, यूपी का परिवार कैंची धाम जा रहा था

              उत्तराखंड: नैनीताल में गुरुवार को पर्यटकों से भरी यूपी नंबर की स्कॉर्पियो 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें गाड़ी सवार युवक की मां-पत्नी और साली की मौत हो गई है। जबकि कार में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भवाली पुलिस ने तीनों महिलाओं की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि हादसा भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास हुआ है।

              जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर गाड़ी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

              घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी सेंटर भेजा गया, कुछ घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। यहां से तीन घायलों को बरेली ले जाया गया। सभी घायल यूपी और गुजरात के रहने वाले हैं। ये लोग सुबह कैंची धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन धाम से करीब 5 किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।

              हादसे की PHOTOS…

              मौके पर पहुंचे राहगीर और भवाली पुलिस।

              मौके पर पहुंचे राहगीर और भवाली पुलिस।

              SDRF की टीम घायलों को खाई से निकालती हुई।

              SDRF की टीम घायलों को खाई से निकालती हुई।

              नाले में गिरी कार और मदद करते लोग।

              नाले में गिरी कार और मदद करते लोग।

              घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाते हुए।

              घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाते हुए।

              घायलों को हल्द्वानी से बरेली ले जाते हुए।

              घायलों को हल्द्वानी से बरेली ले जाते हुए।

              सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर…

              कैंची मंदिर से 5 किलोमीटर पहले हादसा

              भवाली पुलिस ने बताया कि हादसा भवाली से 3 किलोमीटर आगे निगलट के पास कैंची मंदिर से 5 किलोमीटर पहले हुआ। कार में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 3 की मौत हो गई है और 6 की हालत गंभीर है।स्कॉर्पियो सेफ्टी बैरियर को तोड़ते हुए 200 फीट गहरी खाई में गिरी है।

              कार नदी में जाकर गिरी है, जहां पर पास में ही श्मशान घाट है। स्कॉर्पियो का नंबर UP 25DZ 4653 है। अभी गाड़ी को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

              घायलों का इलाज हल्द्वानी सेंटर में चल रहा है।

              घायलों का इलाज हल्द्वानी सेंटर में चल रहा है।

              घायलों में बच्चे और महिलाएं

              मृतकों की पहचान गंगा देवी (55) पत्नी भूप राम, बृजेश कुमारी (26) पत्नी राहुल पटेल निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली, और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली के तौर पर हुई है।

              वहीं घायलों की पहचान ऋषि पटेल उर्फ यूवी (7) पुत्र राहुल पटेल, स्वाति (20) पत्नी भूप राम, अक्षय (20) पुत्र ओमेंद्र सिंह, राहुल पटेल (35) पुत्र भूप राम निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली, करन उर्फ सोनू (25) पुत्र जितेंद्र, और ज्योति (25) पत्नी करन निवासी गुजरात शामिल है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories