Saturday, September 6, 2025

वेनेजुएला ने अमेरिकी वॉरशिप के ऊपर उड़ाया F-16 फाइटर जेट, अमेरिका बोला- ताकत दिखाने की कोशिश न करें, अंजाम बुरा होगा

कराकस: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वेनेजुएला के दो F-16 लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को कैरेबियन सागर में अमेरिकी वॉरशिप USA जेसन डनहम के ऊपर से उड़ान भरी।

अमेरिका ने इस कदम की आलोचना की और कहा कि वेनेजुएला ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने देर रात जारी बयान में वेनेजुएला को चेतावनी दी कि वे आगे ऐसी उकसावे वाली हरकत की तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

डनहम एक गाइडेड-मिसाइल डेस्ट्रॉयर वॅारशिप है, जिसे अमेरिका ने पिछले सप्ताह वेनेजुएला के पास तैनात किया था। अमेरिका के मुताबिक, यह जहाज ड्रग्स और आपराधिक संगठनों को निशाना बनाने के लिए तैनात किया गया है।

वेनेजुएला ने अमेरिकी F-16 से अमेरिका को धमकाया

40 साल पहले अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संबंध काफी अच्छे थे। साल 1982 में वेनेजुएला और अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के बीच 24 F-16 फाइटर जेट्स को लेकर करार हुआ था। इनकी डिलिवरी 1982 से 1985 के बीच हुई। यह पहली बार था जब किसी लैटिन अमेरिकी देश को F-16 दिए गए।

शुरुआत में इन विमानों का रखरखाव और अपग्रेड भी अमेरिका ही करता था। 2000 के बाद जब ह्यूगो शावेज और फिर निकोलस मादुरो वेनेजुएला की सत्ता में आए, तब अमेरिका से इसके के रिश्ते बिगड़ गए।

अमेरिका ने 2006 में वेनेजुएला पर हथियार प्रतिबंध लगा दिया, जिस कारण वेनेजुएला अब अपने F-16 के लिए अमेरिकी स्पेयर पार्ट्स नहीं खरीद सकता था। इसके चलते ज्यादातर F-16 जेट धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं और इनका इस्तेमाल सीमित हो गया है।

आधिकारिक तौर पर वेनेजुएला के पास अब 5 से 6 F-16 हैं जो उड़ने के काबिल हैं। बाकी या तो स्टोरेज में हैं या कबाड़ बन चुके हैं। वेनेज़ुएला ने इन्हें अपग्रेड कराने के लिए रूस और ईरान से मदद लेने की कोशिश भी की, लेकिन F-16 अमेरिकी तकनीक है, इसलिए इसे पूरी तरह से अपग्रेड करना मुश्किल हो गया।

ट्रम्प सरकार में अमेरिका-वेनेजुएला के बीच विवाद बढ़ा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ड्रग कार्टेल पर सख्ती के लिए यह नौसैनिक अभियान शुरू किया था। इसी वजह से दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव बढ़ गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने राष्ट्रपति मादुरो पर आरोप लगाया है कि वह ड्रग कार्टेलों से मिले हुए हैं और उनकी मदद से अमेरिका और उसके इलाको में नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। अमेरिका ने तो मादुरो की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर तक कर दिया है।

हालांकि, वेनेजुएला सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। पिछले सप्ताह जब अमेरिका ने वेनेजुएला के तटीय इलाके में अपने युद्धपोत भेजे थे, तब मादुरो ने इसे ‘आपराधिक और खूनी खतरा’ करार दिया था।

मादुरो लगातार कह रहे हैं कि कैरिबियन सागर में अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी सत्ता में बदलाव की कोशिश है। उन्होंने वादा किया है कि अगर अमेरिका ने हमला किया, तो वे देश को संगठित करेंगे और पलटवार करेंगे।

इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी सेना ने कैरिबियन में एक हवाई हमले में एक स्पीडबोट को नष्ट कर दिया था। ट्रम्प ने कहा कि यह नाव मादुरो से जुड़े एक आपराधिक संगठन की थी और इसमें सवार 11 लोग मारे गए। वेनेजुएला ने इसकी आलोचना की थी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राजमिस्त्री प्रशिक्षण से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

                                    रायपुर: ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने...

                                    रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब केवल अधिकृत पोर्टल से ही भरें आरटीओ ई-चालान

                                    रायपुर: परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आम नागरिकों से अपील...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 951.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 951.2...

                                    KORBA : हसदेव नदी संरक्षण के लिए होगा भव्य आरती का आयोजन

                                    भाद्रपद पूर्णिमा पर माँ सर्वमंगला घाट में जुटेंगे पर्यावरण...

                                    रायपुर : शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है – राज्यपाल रमेन डेका

                                    शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories