Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: कोरबा- गोधन न्याय योजना से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित,...

BCC News 24: कोरबा- गोधन न्याय योजना से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित, ललिता बाई ने गोबर बेचकर खरीदा स्मार्ट फोन

  • बच्चों की पढ़ाई में सहायक बना फोन, गोबर खरीदी की एन्ट्री भी कर रही फोन में

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का सीधा लाभ ग्रामीण किसानों को मिल रहा है। ग्राम पंचायत अमरपुर की निवासी श्रीमती ललिता बिंझवार ने गोधन न्याय योजना के तहत् 20 हजार 936 रूपये का गोबर बेचकर स्मार्ट फोन खरीदा है। स्मार्ट फोन से जहां बच्चों की आनलाईन पढाई में सुविधा मिली है। वहीं दूसरी ओर अमरपुर गौठान में हो रही गोबर ब्रिकी की आनलाईन एन्ट्री इसी स्मार्ट फोन से कर रही है।

पशुपालक श्रीमती ललिता बिंझवार पति श्री नर्मदा बिंझवार के पास 10 पशु है। उनके पास वन अधिकार पट्टाधारी कृषि भूमि है। जिसमें वह कृषि कार्य करते हैं। उन्होने योजना प्रारंभ से लेकर अब तक लगभग 105 क्विंटल गोबर की बिक्री की है। जिससे उन्हे लगभग 21 हजार रूपये का लाभ मिला है। पहले ललिता बाई के घर में कीपेड मोबाईल था। जिसमें इन्टरनेट की सुविधा नही थी। जिससे उसके बच्चों के आनलाईन पढ़ाई नही हो पाती थी। ललिता ने गोधन न्याय योजना के तहत बेचे गये गोबर से प्राप्त पैसांे में से 15 हजार रूपये का स्मार्ट फोन खरीदा है। स्मार्ट फोन से अब बच्चों की आनलाईन पढ़ाई की सुविधा प्राप्त हो गयी है। इसके साथ ही अमरपुर गौठान में होने वाली गोबर खरीदी की आनलाईन एन्ट्री भी वह इसी स्मार्ट फोन से कर रही है। ललिता बाई का कहना है कि राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही गोधन न्याय योजना से हम किसानों, पशुपालकों को सीधा आर्थिक लाभ हो रहा है। इस योजना से लाभ पाकर ललिता और उनका परिवार खुश होकर राज्य शासन का आभार प्रकट कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular