Friday, August 22, 2025

अमेरिका से व्यापार समझौता करने वाले देशों को चेतावनी, चीन ने कहा- अगर हमें नुकसान पहुंचाया तो जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

बीजिंग: चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने वाले देशों को चेतावनी दी है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह उन देशों का विरोध करता है जो अमेरिका के साथ ऐसे व्यापारिक समझौते कर रहे हैं, जिनसे चीन के हितों को नुकसान पहुंच सकता है।

मंत्रालय ने साफ किया है कि यदि ऐसे किसी कदम से चीन के हित प्रभावित होते हैं, तो वह कठोर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिका कुछ देशों पर चीन के साथ व्यापार सीमित करने का दबाव बना सकता है और बदले में उन्हें टैरिफ में रियायतें दी जा सकती हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद से ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है।

चीन ने यह भी चेताया है कि तुष्टिकरण की नीति से शांति संभव नहीं है और वह अमेरिका की एकतरफा नीतियों का सामना करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर कदम उठाने को तैयार है।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          Related Articles

                          Popular Categories