Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाचोरी का माल बेचने निकले, मगर पकड़े गए... मोबाइल और गहने लेकर...

चोरी का माल बेचने निकले, मगर पकड़े गए… मोबाइल और गहने लेकर तलाश रहे थे ग्राहक, उससे पहले पहुंच गई पुलिस; 3 अरेस्ट

RAIPUR: राजधानी रायपुर में 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी चोरी के जेवरात और मोबाइल फोन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे। पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

दरअसल पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना मिली की भाठागांव स्थित बाजार चौक के पास तीन संदिग्ध लड़के खड़े हैं। वे लड़के अपने पास सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन रखे हैं। जिसे बेचने वह लगातार ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। साथ ही इसके लिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं। जिसके फौरन बाद पुलिस की टीम उस जगह पर पहुंच गई। जहां लड़कों के खड़े होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने उन तीनों लड़कों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम राज चंदेलिया(29),राहुल चंदेलिया(29) और रितिक गायकवाड़(23) बताया। ये सभी महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो उनके पास से सोने चांदी के गहने समेत गाड़ी बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular