Tuesday, November 4, 2025

              झगड़ा करने से मना किया तो युवक ने मारा चाकू… मारपीट में दोनों हुए घायल; एक का हाथ कटा तो दूसरे के पीठ में लंबा चीरा लगा

              भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है। इसमें एक युवक का हाथ कटा तो दूसरे के पीठ में लंबा चीरा लगा। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। सुपेला पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है।

              पीठ पर चोट चोट के निशान।

              पीठ पर चोट चोट के निशान।

              सुपेला पुलिस के मुताबिक भिलाई 3 निवासी तौफिक खान (22 साल) का झगड़े में हाथ कटा है। उसमें तीन टांके लगाए गए हैं। वहीं नेहरू नगर बॉम्बे आवास निवासी खिलेश सोनी की पीठ में चाकू से लंबा चीरा मारा गया है। उसको भी कई टांके लगे हैं। यदि समय पर पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतारू थs। सुपेला पुलिस ने तौफिक की शिकायत पर खिलेश सोनी और उसकी पत्नी लक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

              उसने शिकायत में बताया कि वो मंगलवार रात अपनी बहन रानी कुरैशी के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने नेहरू नगर बाम्बे आवास गया था। उसी दौरान वो अपनी मौसी वहिदा बेगम के घर आया तो देखा कि पड़ोस में रहने वाले खिलेश सोनी व उसकी पत्नी लक्ष्मी वाद विवाद कर गाली गलौज कर रहे है। मैंने उन्हें मना किया तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए लोहे के पाइप व लात घूंसों से मारपीट किया। इससे उसके सिर व हाथ में चोट आई है।

              चाकू से युवक का काट दिया हांथ

              चाकू से युवक का काट दिया हांथ

              खिलेश सोनी को आई गंभीर चोट
              वहीं खिलेश सोनी ने बॉबी, राजू और तौफिक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। उनसे बताया कि वो पेंटिंग का काम करता था। रात के समय घर के पास खड़ा था। उसी दौरान बॉबी, राजू और तौफिक धारदार हथियार लेकर आए और उसके घर में घुसकर मारपीट किए। इसमें उसके हाथ के अंगूठे में चोट आने के साथ ही पीठ में गहरी चोट लगी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : श्रमिक सशक्तीकरण की दिशा में 25 वर्ष की उपलब्धि

                              राज्योत्सव में श्रम विभाग की प्रदर्शनी बनी विशेष आकर्षण...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              KORBA : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक,  विभागीय कार्यो की हुई समीक्षा

                              सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              Related Articles

                              Popular Categories