छत्तीसगढ़: बिलासपुर में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर दुकानों के सामान फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने बुधवार को कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण दस्ते के साथ एक व्यापारी भीड़ गया और झगड़ा करते हुए हंगामा मचाने लगा। अवैध कब्जा हटाने से गुस्साए व्यापारी तैस में आ गया और खुद अपनी दुकान से कपड़े निकाल कर फेंकने लगा। इसके चलते माहौल गरमा गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
शहर के शनिचरी बाजार, बृहस्पतिबाजार, देवकीनंदन चौक सहित चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीम अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता शनिचरी बाजार और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे सब्जी बेच रहे व्यापारी की तंबू को टीम ने तोड़ दिया। वहीं, फल ठेला लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों को यातायात व्यवस्था बनाने और दुकान के बाहर अतिक्रमण न करने की समझाइश भी देते रहे।
सब्जी बेच रहे व्यापारी के तंबू को तोड़ा।
व्यापारी ने मचाया हंगामा, टीम की कार्रवाई का किया विरोध
शनिचरी बाजार में कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर स्टैंड लगाकर कपड़े लटकाए थे। टीम ने पहले उन्हें स्टैंड दुकान के अंदर करने की समझाइश दी। लेकिन, व्यापारी अज्जू नरसिंघानी स्टैंड हटाने के बजाए हंगामा मचाने लगा। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण दस्ते के साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया। नगर निगम की टीम ने जब स्टैंड जब्त करना शुरू किया, तब गुसाए व्यापारी ने अपनी दुकान से कपड़े निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। उनकी हरकतों को देखकर आसपास के व्यापारी उन्हें समझाइश देने की कोशिश करते रहे।
दुकान से खुद कपड़े निकाल कर सड़क पर फेंका व्यापारी।
लगातार हो रही कार्रवाई फिर भी नहीं हटाते अवैध कब्जा
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता शनिचरी बाजार, बृहस्पतिबाजार, देवकीनंदन चौक सहित व्यस्ततम चौक-चौराहों में लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान टीम को देखते ही व्यापारी अपनी दुकानें समेट लेते हैं। वहीं ठेला भी हटा लिया जाता है। लेकिन, उनके जाते ही सड़कों पर फिर से कब्जा जमा लेते हैं, जिसके कारण ट्रैफिक जाम होता है और लोगों को परेशानी होती है।
सड़क को बनाया पार्किंग
शनिचरी बाजार में व्यापारियों ने श्याम टॉकीज जाने वाले मार्ग में एक तरफ को पार्किंग स्थल ही बना लिया है। यहां सुबह से लेकर शाम तक एक तरफ गाड़ियां खड़ी रहती है, जिसके चलते जाम की स्थिति बन जाती है। यहां चौक में यातायात पुलिस की टीम भी तैनात रहती है। लेकिन, न तो नगर निगम का अतिक्रमण अमला और न ही यातायात पुलिस कोई कार्रवाई करती है।