Thursday, July 3, 2025

तीन तलाक देने पर पत्नी ने कराई FIR… पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, काफी समय से चल रहा था विवाद

भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि विनीता मल्होत्रा उर्फ आलिया अहमद ने उसके पति जोहल अहमद की ओर से तीन तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसने 10 साल पहले जोहल अहमद से लव मैरिज की थी। साथ ही साथ मुस्लिम धर्म को भी अपनाया। पति के कहने पर उसने अपना नाम भी बदला। कुछ समय तक तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दूरिया बढ़ती गईं। उसके पति ने उसे छोड़ने की बात कही।

इसके बाद उसने कोर्ट में मामला लगाया और भरण पोषण का मामला भी चल रहा है। 3 मई 2023 को जोहल से उसका झगड़ा हुआ। झगड़ा में जोहल ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर छोड़ दिया। पति का कहना था कि वो उसे स्लामिक तरीके से तीन बार तलाक बोलकर संबंध तोड़ देता है। आलिया की शिकायत पर भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को बुधवार को गिरफ्तार किया और जेल दाखिल किया।

मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक के तहत की गई कार्रवाई

भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जोहल जशपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। उसका उसकी पत्नी से काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। पत्नी की शिकायत पर उन्होंने मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जोहल को गिरफ्तार किया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान

                              युक्ति युक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार के शिक्षकविहीन स्कूल को...

                              रायपुर : 5 लाख लंबित आवेदनों का 161 करोड़ के भुगतान का निर्णय

                              श्रमिकों के हित में साय सरकार का महत्वपूर्ण निर्णयश्रम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img