BILASPUR: बिलासपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। उसका इलाज बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में चल रहा था। बीते शनिवार को उसने दम तोड़ा है। जांच में उसका 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।
व्यापार विहार के श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला की हालत बीते 10 दिनों से गंभीर बनी हुई थी। वह सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थी। जिसके हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। 16 मार्च को सिम्स के पास स्थित एक निजी अस्पताल में उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया। जांच में उसका ऑक्सीजन लेवल 40 पाया गया। वहीं लक्षण से उसके कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका भी बढ़ गई। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट कराया।
अस्पताल के काउंटर में इलाज के लिए पंजीयन कराते हुए मरीज।
17 मार्च को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। ऐसे में महिला को गंभीर हालत में वेंटिलेटर में रखकर इलाज किया जा रहा था। 18 मार्च की शाम उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंपा गया। वहीं उसका बेटा भी संक्रमित हो चुका है। उसका इलाज आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है।
बिलासपुर के जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच कक्ष में मौजूद स्टाफ।
जानकारी छिपाते रहे विभाग के अफसर
कई निजी अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेवल हिस्ट्री वाले कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उनका कई निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग को आंकड़ों में जिले में कोरोना की स्थिति लगातार दिनों में शून्य दिखाया जा रहा है। कोरोना से महिला की मौत 18 मार्च को हुई है, लेकिन इस बात को भी सार्वजनिक नहीं किया गया था।
सात माह बाद फिर हुई मौत
इससे पहले बिलासपुर में कोरोना से सितंबर 2022 में मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार सितंबर महीने में मरने वालों की संख्या 104 पहुंच हो गई थी। जबकि अब तक कोरोना से अब तक 1 हजार 642 मौतें हुई हैं। अंतिम दौर में सबसे ज्यादा मौत सितंबर में ही हुई थी। वहीं अगस्त में 30, जून और जुलाई में दो-दो, मई में एक पीड़ित ने दम तोड़ा था।
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के कोविड जांच केंद्र में टेस्ट के बाद रिपोर्ट बनाते हुए डॉक्टर।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 66 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। वहीं किसी की मौत भी नहीं हुई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर शून्य है। 25 जिलों में कोई सक्रिय मरीज भी नहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग अब हुआ उदासीन
बिलासपुर में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिसकी पुष्टि कोरोना संक्रमित महिला की मौत से हुई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसर अब कोरोना को बिलकुल ही ध्यान नहीं दे रहें हैं। यही वजह है अस्पतालों में आने वाले सामान्य और गंभीर मरीजों की कोरोना जांच भी नहीं की जा रही है। इसके चलते कोरोना के मामले की न तो स्वास्थ्य विभाग कोई जानकारी जुटा पा रहा है और न ही लोगों को भी इसकी चिंता है। इसके चलते अब टेस्टिंग और ट्रेसिंग भी नहीं हो पा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 19 मार्च को जारी किए गए जिले वार कोरोना के आंकड़े।
राज्य में टोटल एक्टिव केस 8 हैं। दुर्ग में 2, रायपुर में 5 और बिलासपुर में एक मरीज है। जिसका इलाज चल रहा है।